किसानों को 2027 में देंगे दिन में बिजली, युवाओं को हर साल मिलेगी नौकरी | Patrika News

Must Read

श्रीगंगानगर. इलाके के दौरे पर आए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि वर्ष 2027 में किसानों को दिन के समय में भी बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। किसानों को उन्नत बनाने की दिशा में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है। बुधवार को श्रीगंगानगर की नई धानमंडी में सरसों की सरकारी खरीद की प्रक्रिया शुरू करने के उपरांत किसान-व्यापारी संवाद कार्यक्रम में करीब बारह मिनट के भाषण के दौरान सीएम शर्मा ने कहा कि श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ के किसान अपनी मांगों को लेकर एसडीएम और अन्य जगहों पर एकत्र होते रहे है लेकिन अब किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार गंभीर है। कृषि जिन्सों की सरकारी खरीद के माध्यम से किसानों को उन्नत बनाने की मंशा है। किसान उन्नत होगा तो गांव उन्नत होगा और गांव उन्नत हुआ तो तहसील उन्नत होगी, तहसील उन्नत हुई तो जिला उन्नत होगा और फिर प्रदेश और देश उन्नत हो सकेगा। उन्होंने विकसित राजस्थान की दिशा में किसानों की अहम भूमिका बताते हुए पक्के खाळो के निर्माण और नहरों की िस्थति में सुधार लाने के लिए 3400 करोड़ रुपए का बजट पारित किया है। युवाओं पर फोकस करते हुए उन्होंने कहा कि हर साल युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी। इसके लिए सालाना कलेंडर भी जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि पूववर्ती सरकार के कार्यकाल में हर पेपर लीक होता था लेकिन अब उनके कार्यकाल में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ है। जिन लोगों ने पेपर लीक किए उनके खिलाफ एसआईटी गठित करके कार्रवाई की गई है। सीएम ने श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ इलाके में पिछले डेढ़ साल के कार्यकाल में कराए गए कार्यो की समीक्षा करने का आह़वान किया। सीएम ने दोहराया कि वर्ष 2030 तक विकसित राजस्थान का सपना साकार हो सकेगा। सीएम से पहले जल संसाधन मंत्री रावत, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री और जिले के प्रभारी सुमित गोदारा, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने भी सरकार की ओर से कराए जा रहे कार्यो के बारे में बताया।बिहाणी ने गंगासिंह के बाद सीएम को बताया भागीरथइस दौरान विधायक जयदीप बिहाणी ने कहा कि वर्ष 1923 में महाराजा गंगासिंह का गंगनहर बनाने में अहम रोल था, ऐसे महाराजा ने भागीरथी प्रयास किए थे, अब सीएम शर्मा ने किसानों के भागीरथ बनकर इलाके के किसानों को करीब एक हजार करोड़ रुपए के बजट में प्रावधान किए है। इससे खाळे पक्के होंगे तो वहीं नहरों की हालत सुधरेगी। बिहाणी ने एक गददा सीएम को भेंट की। इस गददा में से रामदरबार सजाया हुआ था। इससे पहले बिहाणी समर्थकों ने सीएम को बड़ी माला पहनाकर स्वागत किया।यह कैसा संवाद: बिना फीडबैक लिए चले गए सीएमधानमंडी में किसान-व्यापारी संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मंच पर जरूर दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भूपेन्द्र नाथ आहुजा मंचासीन नजर आए लेकिन सीएम ने व्यापारियों और किसानों से संवाद तक नहीं किया। धानमंडी में कृषि जिन्स नहीं लाने के लिए किसानों से बकायदा अपील जारी की गई थी, इस कारण बुधवार को धानमंडी में किसानों की अधिक चहल पहल नजर नहीं आई। वहीं कई लोग अपने ज्ञाापन लेकर पहुंचे तो सुरक्षा कर्मिकों ने दर्शक दीर्घा की ओर भेज दिया। इस दर्शक दीर्घा में भी लोग दूर से ही सीएम के दर्शन ही कर पाए। मंच पर बुधवार सुबह 11:46 बजे पहुंचे और दोपहर 12: 10 बजे तक रहे और मंच से रवाना हो गए।

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -