गन्ने की नई वैरायटी में शाहंजहापुर बनने की कवायद

Must Read

पत्रिका एक्सक्लूसिव–कृष्ण चौहान श्रीगंगानगर.कृषि अनुसंधान केंद्र श्रीगंगानगर में गन्ना का उत्पादन को बढ़ावा देने और गुणवत्ता सुधारने के उद्देश्य से 104 नई गन्ना वैरायटी पर शोध कार्य चल रहा है। यह पहल खासतौर पर उत्तर भारत के राज्यों पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी और राजस्थान में कारगर साबित हो सकती है, जहां की जलवायु और मिट्टी की विशेषताएं इन नई किस्मों के अनुकूल हैं। इस शोध कार्य के तहत यूपी के शाहंजहापुर से लाए गए उन्नत गन्ना किस्मों का परीक्षण किया जा रहा है। शोध सफल रहे तो यहां का गन्ना अपनी अलग पहचान बना सकेगा।

तीन वर्षों तक होगा विस्तृत अध्ययन

इन किस्मों का तीन वर्षों तक विस्तृत अध्ययन किया जा रहा है। इसमें गन्ने की उपज, गुणवत्ता, रोग प्रतिरोधकता, चीनी की रिकवरी, ब्रिक्स, अगेती और पछेती जैसी विविध पहलुओं पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। इन शोध परिणामों को बाद में राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान परिषद (आरसीएआर) की वार्षिक बैठक में पेश किया जाता है, जहां विशेषज्ञ इन नई किस्मों की संभावनाओं का मूल्यांकन करते हैं।

विशेष प्रोजेक्ट के तहत अनुसंधान

श्रीगंगानगर कृषि अनुसंधान केंद्र में अखिल भारतीय गन्ना परियोजना के तहत इस विशेष प्रोजेक्ट का संचालन किया जा रहा है। यह प्रयास किसानों को अधिक उत्पादन और बेहतर चीनी रिकवरी वाली नई गन्ना वैरायटी उपलब्ध करवाने का लक्ष्य तय कर कार्य किया जा रहा है। इससे न केवल गन्ना उत्पादन बढ़ेगा, बल्कि किसानों की आय में भी सुधार आएगा।

पांच हजार हेक्टेयर में गन्ना

श्रीगंगानगर जिले में करीब पांच हजार हेक्टेयर भूमि पर गन्ना की खेती की जा रही है। कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि यहां पर नई किस्मों के माध्यम से उत्पादन में वृद्धि और रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने पर विशेष बल दिया जा रहा है। इससे जिले में गन्ना किसानों को नई तकनीकों और बेहतर वैरायटी से लाभ मिलेगा और क्षेत्र का आर्थिक विकास भी होगा।

किसानों की आय बढ़ेगी

श्रीगंगानगर एआरएस में 104 नई वैरायटी पर चल रहे इस शोध कार्य से राष्ट्रीय स्तर पर भी गन्ना उत्पादन में नई उम्मीद जगी है। ऐसा हुआ तोकिसानों की आय बढ़ेगी और चीनी उद्योग मजबूत होगा

डॉ. रघुवीर सिंह, गन्ना वैज्ञानिक, कृषि अनुसंधान केंद्र, श्रीगंगानगर।

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -