जानकारी के मुताबिक अनूपगढ़ में कैलाश पोस्ट और शेरपुरा पोस्ट के बीच आज सुबह एक खेत में ड्रोन और हेरोइन पड़ी हुई थी। जिस पर ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ ही देर में बीएसएफ के अधिकारी सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी पहुंच गई। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, सर्च ऑपरेशन शुरू बीएसएफ ने ड्रोन को अपने कब्जे में ले लिया है। साथ ही पीले रंग के पैकेट में एक किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। बरामद की गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 5 करोड़ रुपए बताई जा रही है। पाकिस्तान की ओर से भेजी गई हेरोइन बॉर्डर पर तारबंदी के बिल्कुल नजदीक भारतीय सीमा में मिली है। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। यह भी पढ़ें राजस्थान में तनोट से देशनोक तक… पश्चिमी सरहद पर मां के आंचल का अभेद्य रक्षा कवच जानें इस साल कब-कब आई नशे की खेप 13 मार्च 2025: गजसिंहपुर थाना क्षेत्र भारत-पाक बॉर्डर स्थित 4 एफडी चेक पोस्ट के नजदीक एक संदिग्ध पैकेट बरामद हुआ। इसका वजन करने पर पैकेट का वजन 1 किलो 600 ग्राम था।20 मार्च 2025: बीएसएफ ने रावला क्षेत्र गांव 12 केएनडी क्षेत्र चक 3 केएनएम के पास तीन किलोग्राम हेरोइन बरामद की। हेरोइन को सीमा पार ड्रोन की ओर से गिराई गई।2 अप्रेल 2025: करणपुर के पास बॉर्डर की शेखसरपाल सीमा चौकी क्षेत्र चक 11 एफ के खेत में पाक का ड्रोन गिरा मिला था। ड्रोन पर पांच सौ ग्राम हेरोइन से भरा पैकेट भी बरामद किया था। इसकी कीमत करीब ढाई करोड़ रुपए आंकी गई। यह भी पढ़ें PM मोदी ने बीकानेर से पाक… चीन और दुनिया को दिया बड़ा संदेश, बोले- ‘इस बार सीधे सीने पर किया प्रहार’
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS
पाकिस्तान से फिर आई नशे की खेप, श्रीगंगानगर में भारत-पाक बॉर्डर पर मिला ड्रोन; 5 करोड़ की हेरोइन बरामद | Drone and heroin found on the India-Pakistan international border in Sriganganagar

- Advertisement -