यह भी पढ़े… पाकिस्तान में सियासी नौटंकी: मुनीर को क्यों बनाया फील्ड मार्शल ? क्या छिपाने की हो रही कोशिश ? विधायक कोष से अनुशंषा, अभी भी कार्य धीमी गति से शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मांग पर विधायक डूंगरराम गेदर ने वंचित नौ राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन के लिए अनुशंषा कर रखी है। इसके तहत 5 बीएनपीएम के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में विद्युत कनेक्शन पर 37,757 रुपए, ढाढियावाला ढेर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में 1,06,342 रुपए, 1 एसएमआर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में 76,275 रुपए, 12 एलकेएस के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में 1,27,678 रुपए,3 आरजेएम के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में 85,093 रुपए, 1 डीडब्ल्यूएम बी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में 1,05,133 रुपए व 1 एसपीएम के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में विद्युत कनेक्शन पर 1,06,102 रुपए की लागत आएगी। लेकिन विद्युत वितरण निगम की ओर से कार्य धीमी गति से चल रहा है। वही, जोधपुर विद्युत वितरण निगम के सहायक अभियंता चंद्रशेखर ओझा ने कहा कि विद्यालयों को विद्युत कनेक्शन करने करने का कार्य चल रहा है। शीघ्र ही पूरा होने की उम्मीद है। यह भी पढ़े… जिनकी राजनीतिक पहुंच या स्थानांतरण गिरोह से संपर्क, उनको मनमर्जी की जगह नियुक्ति में नहीं आती समस्या कामकाज में हो रही परेशानी ब्लॉक के करीब नौ राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन का अभाव है। इस वजह से विद्यार्थियों के साथ साथ शिक्षकों भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।-एक बार पुन: उच्चाधिकारियों से इस समस्या के समाधान के बारे में चर्चा करेंगे।-राजेन्द्र कुमार जालप, ब्लॉक अध्यक्ष, राजस्थान शिक्षक संघ(शेखावत), सूरतगढ़ शीघ्र होंगे विद्यालय रोशनी से रोशन ब्लॉक के विद्युत कनेक्शन से वंचित विद्यालयों में विधायक कोष से विद्युत कनेक्शन करवाए जा रहे हैं। इस समस्या का शीघ्र ही स्थाई समाधान होगा।-डूंगरराम गेदर, विधायक, सूरतगढ़
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS
शिक्षा के मंदिरों में अंधेरा,कैसे संवरेगा बच्चों का भविष्य | Darkness in the temples of education, how will the future of children be improved

- Advertisement -