दरअसल, पहलगाम में आतंकी हमले के बाद BSF ने तारबंदी के उस पार किसानों को कृषि कार्य के लिए जाने पर रोक लगा दी थी। भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे गांव सुजावलपुर के किसान रेशम सिंह ने बताया कि दोनों देशों के बीच जब भी तनाव होता है तो तारबंदी के पार जिन किसानों की भूमि है, उन्हें सुरक्षा की दृष्टि से वहां जाकर कृषि कार्य करने से रोक दिया जाता है। इस बार भी ऐसा ही हुआ। यह वीडियो भी देखें : तारबंदी के इसपार हटी पाबंदी रेशम सिंह की दस बीघा भूमि तारबंदी के पार है। गनीमत रही कि इस बार रबी फसल की कटाई के बाद बीएसएफ ने पाबंदी लगाई। पहले लग जाती तो किसानों की गेहूं की पकी पकाई फसल बर्बाद हो जाती। रेशम सिंह ने बताया कि दोनों देशों के बीच तनाव के दौरान तो तारबंदी के इस पार भी किसानों को कृषि कार्य के लिए खेतों में जाने से रोक दिया गया था। हालांकि सीजफायर के बाद यह पाबंदी हटा ली गई है। खेत पड़े हैं खाली, देखने नहीं जा पा रहे किसान बॉर्डर से ही सटे गांव कोठा के किसान बब्बू बिल्ला ने बताया कि रबी फसल की कटाई होने के बाद भारत-पाक के बीच तनाव की स्थिति बनी तो बीएसएफ ने तारबंदी के पार खेतों में जाने पर पाबंदी लगा दी। सीजफायर के बाद भी यह पाबंदी हटी नहीं है। अभी गंगनहर में पानी भी नहीं है तो खरीफ की बिजाई होना मुश्किल है। हालांकि मानसून आने तक पाबंदी हटती है तो ग्वार की बिजाई की जा सकती है। इस बार खाली रहेंगे तारबंदी के पार खेत सीमावर्ती गांव हिन्दुमलकोट के किसान दर्शन सिंह भलूरिया की बीस बीघा जमीन तारबंदी के उस पार है। इस किसान का कहना है कि नहर में पानी नहीं आया है तो इस बार तारबंदी के पार उनके खेतों में खरीफ की बिजाई नहीं होगी, जिससे खेत खाली रहेंगे। यह भी पढ़ें राजस्थान में भारत-पाक बॉर्डर के पास मिला संदिग्ध ड्रोन, इलाके में फैली सनसनी, पुलिस ने बनाया सुरक्षा घेरा
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS
राजस्थान में INDIA-PAK बॉर्डर पर खतरा टला, फिर भी क्यों खाली पड़े हैं हजारों बीघे खेत ? | danger on India-Pakistan border in Rajasthan averted but thousands acres farmland vacant across fencing

- Advertisement -