Rajasthan News : पाकिस्तान से भागकर राजस्थान आई महिला को लेकर BSF ने लिया बड़ा फैसला, यहां जानें | BSF handed over Pakistani woman Humara Khan to Pak Rangers

0
3
Rajasthan News : पाकिस्तान से भागकर राजस्थान आई महिला को लेकर BSF ने लिया बड़ा फैसला, यहां जानें | BSF handed over Pakistani woman Humara Khan to Pak Rangers

श्रीगंगानगर के संयुक्त पूछताछ केन्द्र से अनूपगढ़ ले जाते समय कई बार उसकी आंखों से आंसू छलके। हुमारा को दोपहर तीन बजे बीएसएफ की बिंजौर सीमा चौकी के सामने भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा की जीरो लाइन पर पाक रेंजर्स को सौंपा गया। जीरो लाइन तक ले जाते समय भी वह बार-बार यही कहती रही कि हुजूर मुझे वापस मत भेजो। संयुक्त पूछताछ केन्द्र में पूछताछ पूरी होने के बाद पिछले तीन-चार दिनों से हुमारा को पाकिस्तान भेजे जाने की कार्यवाही चल रही थी। इसके लिए बीएसएफ को पाक रेंजर्स के साथ कई बार फ्लैग मीटिंग करनी पड़ी। भारत में रखने की गुहार बलूच महिला हुमारा को बीएसएफ ने 17 मार्च की सुबह अनूपगढ़ क्षेत्र में विजेता सीमा चौकी के इलाके में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने पकड़ कर पुलिस को सौंपा था। उसे श्रीगंगानगर लाकर संयुक्त पूछताछ केन्द्र में पूछताछ की गई। पूछताछ करने वाली एजेंसियों को उसने यही बताया कि पति व ससुर की प्रताड़ना से परेशान होकर वह भारत आई है। यह वीडियो भी देखें इस बयान की पुष्टि उसके मोबाइल में मिले वकील के नंबरों पर बातचीत करने से हुई। वकील ने बताया कि हुमारा ने पति व ससुर के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करवाया हुआ है, जो अदालत में विचाराधीन है। पकड़े जाने के बाद हुमारा बार-बार यही कहती रही कि उसे पाकिस्तान मत भेजना, वहां जान का खतरा है। मानवीयता का परिचय कई बार ऐसा भी होता है कि पाकिस्तान के सीमावर्ती गांवों का कोई नागरिक रास्ता भटक कर भारतीय सीमा में आ जाता है। संयुक्त पूछताछ में उसके रास्ता भटक कर आने की पुष्टि होने पर बीएसएफ उसे पाकिस्तानी रेंजर को सौंप देता है। हुमारा के मामले में भी ऐसा ही हुआ है। कुछ भी संदिग्ध नहीं मिलने पर उसकी वतन वापसी हो गई। यह भी पढ़ें भारत-पाक बॉर्डर पार कर राजस्थान में घुसी महिला, वापस पाकिस्तान लौटने से किया इनकार; बोलीं- मुझे जान से मार देंगे

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here