श्रीगंगानगर में भरभराकर ढही पुरानी इमारत, लोगों ने रिकॉर्ड किया लाइव वीडियो, समय रहते बचा ली बुजुर्ग महिला की जान

Must Read

श्रीगंगानगर। जिले के सदर बाजार क्षेत्र में शनिवार सुबह करीब 10 बजे एक पुरानी इमारत अचानक भरभराकर गिर गई। गनीमत रही कि हादसे से कुछ समय पहले ही इमारत में रह रही एक बुजुर्ग महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह इमारत लगभग 60 वर्ष पुरानी थी और हाल ही में हुई बारिश के कारण उसकी हालत और भी जर्जर हो गई थी। पड़ोसियों ने समय रहते खतरा भांप लिया था और इमारत की स्थिति को देखते हुए उसमें रहने वाली सुनीता लाल गढ़िया नामक बुजुर्ग महिला को बाहर निकाल दिया। लोगों ने घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जेसेबी मशीन से हटाया जा रहा मलबा

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गईं। इमारत के गिरते ही पूरे सदर बाजार में अफरा-तफरी मच गई और यातायात ठप हो गया। नगर परिषद और जिला प्रशासन की टीमों ने मौके का निरीक्षण किया। एहतियात के तौर पर मौके पर जेसीबी मशीन तैनात की गई ताकि मलबा तुरंत हटाया जा सके। एंबुलेंस भी तैयार रखी गई थी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया।

बिजली विभाग ने काटा इमारत का कनेक्शन

बिजली विभाग की टीम ने इमारत से बिजली कनेक्शन काट दिया ताकि कोई और खतरा न बने। अधिकारियों के अनुसार, इमारत का जो हिस्सा अभी भी खड़ा है, उसे भी जल्द ही ढहा दिया जाएगा।

आसपास के मकान मालिकों की बढ़ी चिंता

इस घटना के बाद आसपास के भवन मालिकों में भी चिंता बढ़ी है और वे अपनी इमारतों की स्थिति की जांच करवा रहे हैं। प्रशासन ने इसे चेतावनी मानते हुए इलाके की अन्य जर्जर इमारतों का सर्वे शुरू कर दिया है।

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -