राजस्थान बॉर्डर पर विदेशी आधुनिक हथियारों के साथ 5 लोग पकड़े, 12 करोड़ का अवैध माल भी बरामद | 5 smugglers arrested with foreign weapons in Sriganganagar Rajasthan police got success

Must Read

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी DIG गौरव यादव ने राजियासर थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अमृतसर और मलोट से हैरोइन और हथियार लाकर श्रीगंगानगर में सप्लाई की तैयारी की जा रही है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तस्करों को स्विफ्ट कार और मोटरसाइकिल के साथ धर दबोचा। इनके पास से 2 किलो 183 ग्राम हैरोइन, 7 पिस्टल, 6 विदेशी ग्लॉक पिस्टल, 1 जिगाना पिस्टल, 13 मैगजीन और 32 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। जब्त हैरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 12 करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक स्विफ्ट कार और एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है। इनका इस्तेमाल तस्करी और अपराधों में किया जा रहा था। पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं। अभियुक्तों की हुई पहचान पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम देवेंद्र भाम्भू पुत्र चुनीलाल भाम्भू उम्र 29 निवासी वाटरवर्क्स कॉलोनी श्रीगंगानगर व दूसरे आरोपी ने अपना नाम सुभाष उर्फ अंकित पुत्र ओमप्रकाश उम्र 21 साल जाति नायक निवासी 6A पुलिस थाना सदर श्रीगंगनागर बताया व तीसरे आरोपी ने अपना नाम सतनाम उर्फ गुरविंदर उम्र 25 साल पुत्र गुरमीत जाति मजबीसिख निवासी 6 A श्रीगंगनागर बताया। कोतवाली थाना पुलिस पकड़े गए तीनो आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है। सतर्कता से पकड़ा गया गिरोह DIG यादव ने इस कार्रवाई में जिला स्पेशल टीम के कॉन्स्टेबल अश्विनी की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। उनकी सतर्कता और समय पर सूचना से इस बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सका, जिससे संभवतः कई आपराधिक घटनाओं को रोका जा सका। पंजाब कनेक्शन की जांच पुलिस अब इन तस्करों से पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जानकारी से संकेत मिला है कि इस गिरोह के संपर्क पंजाब और अन्य सीमावर्ती राज्यों से जुड़े हो सकते हैं। श्रीगंगानगर जैसे संवेदनशील इलाके में पुलिस ने सुरक्षा और चौकसी को और कड़ा करने का निर्णय लिया है। यह भी पढ़ें सचिन पायलट ने पूछा- कंवरलाल मीणा की सदस्यता क्यों नहीं रद्द की? अमेरिका की मध्यस्थता पर उठाए गंभीर सवाल

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -