{“_id”:”66c6acd018fe9a1cc704a467″,”slug”:”sri-ganganagar-action-taken-against-dfo-and-ranger-in-black-deer-hunting-case-protest-ends-2024-08-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sri Ganganagar: काले हिरण शिकार मामले में डीएफओ और रेंजर पर कार्रवाई, धरना समाप्त, 33 घंटे बाद खुला हाईवे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में काले हिरण के शिकार मामले में सरकार ने कार्रवाई करते हुए डीएफओ को एपीओ तथा रेंजर को सस्पेंड कर दिया है। इसके बाद राष्ट्रीय बिश्नोई महासभा ने अपना धरना खत्म कर दिया।
काले हिरण शिकार मामले में धरना समाप्त।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजस्थान में पवित्र माने जाने वाले काले हिरण के शिकार मामले में सरकार ने वन विभाग के अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई कर दी है। जानकारी के मुताबिक इस मामले डीएफओ को एपीओ तथा रेंजर को सस्पेंड कर दिया है। इसके बाद राष्ट्रीय बिश्नोई महासभा ने अपना धरना समाप्त कर दिया।
गौरतलब है कि श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ इलाके में चक 9 डीबीएन में काले हिरण के शिकार का मामला सामने आया था। इसके बाद स्थानीय लोगों ने हिरण के शव को हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया था। इसके बाद प्रशासन ने बुधवार रात करीब एक बजे डीएफओ दलीप सिंह को एपीओ और रेंजर वेद प्रकाश को निलंबित कर दिया। 33 घंटों से ज्यादा समय से जाम नेशनल हाईवे-62 को रात करीब 2 बजे खोल दिया गया।
रात करीब एक बजे जिला कलेक्टर लोकबंधु और एसपी गौरव यादव ने वन्यजीव प्रेमियों के बीच पंहुचकर धरने को समाप्त करवाने की बात कही और आदेश की कॉपी दी। इसके बाद धरना समापत कर दिया गया। राष्ट्रीय बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बुड़िया ने कहा कि वन्यजीव प्रेमियों के संघर्ष की जीत हुई है।