राजस्थान सरकार देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2024 अंतर्गत विशेष ट्रेन जवाई बांध से हरिद्वार, ऋषिकेश, अयोध्या, वाराणसी और सारनाथ वाया अजमेर-जयपुर ट्रेन 16 मार्च 2025 को सुबह 10:30 बजे जवाईबांध रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। देवस्थान विभाग द्वारा इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
Trending Videos
देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त ओमप्रकाश पालीवाल के अनुसार, वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2024 अंतर्गत चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन में जवाईबांध रेलवे स्टेशन से जालौर और सिरोही के चयनित यात्री सवार होंगे। इन यात्रियों को जवाईबांध रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के लिए सूचित किया जा रहा है। लाॅटरी द्वारा वर्ष 2024 में चयनित तीर्थ यात्रियों को और 2022 में आवेदन करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को व्यक्तिशः दूरभाष एवं संदेश के माध्यम से सूचित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त इन वर्षों के आवेदन करने वाले यात्रियों ने इनसे पूर्व इस योजना के तहत तीर्थ यात्रा नहीं की है। वे 16 मार्च 2025 को सुबह छह बजे अपने ऑनलाइन भरे गए आवेदन पत्र की हार्ड काॅपी (मय प्रमाणित चिकित्सा प्रमाण पत्र) मूल जनाधार, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लेकर आना अनिवार्य होगा।
यह भी पढ़ें: राजस्थान में सीएनजी के दाम कम हुए, दो रुपये 12 पैसे प्रति किलोग्राम मिलेगी सस्ती
इसके साथ ही दैनिक उपयोग की सामग्री (आवश्यक औषधियां व्यक्तिगत आवश्यकता के लिए नकदी, कपड़े) लाने होंगे। जालौर जिले के लिए कार्यालय कर्मचारी उमेश चंद्र पुरोहित (9414051162) और सिरोही जिले के लिए बाबूलाल मीणा (9351883796) से सम्पर्क कर सकते हैं। इस ट्रेन में छह दिन तक यात्रियों के आवास और भोजन इत्यादि की समस्त व्यवस्थांए देवस्थान विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा की जाएगी, फलतः यात्रियों के लिए पूर्णतः निःशुल्क रहेगी।
यह भी पढ़ें: राजसमंद में पेड़ की पत्तियों से बनाया गया हर्बल गुलाल, 10 हजार महिलाओं को मिला रोजगार
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network