यह अभियान राजस्थान पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर चलाया गया। अजमेर रेंज के डीआईजी ओमप्रकाश, जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा, एडिशनल एसपी (शहर) हिमांशु जांगीड़, एडिशनल एसपी (ग्रामीण) डॉ. दीपक कुमार शर्मा और एडिशनल एसपी (केकड़ी) शोराजमल मीणा की निगरानी में यह अभियान संचालित किया गया।
यह भी पढ़ें- Jaipur: 2022 के निम्बाहेड़ा RDX कांड में मोस्ट वांटेड आतंकी फिरोज गिरफ्तार, NIA टीम टोंक होते हुए जयपुर पहुंची
2 of 3
पुलिस ने छह अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया
– फोटो : अमर उजाला
पुलिस ने जिले के सभी थाना क्षेत्रों में विशेष टीमें गठित कर होटलों, धर्मशालाओं, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों, ईंट भट्टों, औद्योगिक कारखानों, कच्ची बस्तियों और दरगाह क्षेत्र जैसे संवेदनशील स्थानों पर सघन तलाशी ली। स्थानीय मुखबिरों की सूचनाओं और तकनीकी साधनों की सहायता से संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की गई। इस दौरान जिन छह बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया, वे दरगाह थाना और सरवाड़ थाना क्षेत्र से संबंधित थे।
इनकी पहचान जमीर शाह, मीर झरना बेगम उर्फ मरिया बेगम, मोहम्मद रफीकुल इस्लाम उर्फ बाबू चिश्ती, मंजारूल इस्लाम, अब्दुल कादिर और खाईकल इस्लाम के रूप में हुई है। इन सभी के पास भारत में निवास के लिए कोई वैध दस्तावेज मौजूद नहीं थे। पुलिस ने इन सभी को हिरासत में लेकर संबंधित कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- Ajmer News: मंदिर में पूजा करने में लीन किराना व्यापारी की गई जान, सीसीटीवी फुटेज से खुला मौत का राज
3 of 3
पुलिस ने छह अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया
– फोटो : अमर उजाला
‘संदिग्ध दिखे तो तुरंत सूचना दें’
अजमेर पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि अगर किसी को अपने क्षेत्र में किसी संदिग्ध व्यक्ति, अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिक या रोहिंग्या जैसे समुदाय के लोगों के बारे में जानकारी मिलती है, तो उसे तुरंत निकटतम पुलिस थाने या जिला नियंत्रण कक्ष को सूचित करें। पुलिस का कहना है कि यह अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेगा ताकि जिले में किसी प्रकार की अवैध गतिविधियों और आंतरिक सुरक्षा को खतरे में डालने वाले तत्वों पर समय रहते नियंत्रण पाया जा सके।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network
English News