घायलों को तुरंत अलवर के सामान्य चिकित्सालय ले जाया गया, जिनमें से एक बच्ची की हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रैफर कर दिया गया, जबकि बाकी लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
कार चालक योगेंद्र कुमार ने बताया कि पिनान के पास हाइवे के बीचोंबीच पीले रंग के डिवाइडर लगे थे, जो स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं दे रहे थे। जैसे ही उन्होंने कार को डिवाइडर के किनारे से निकालने की कोशिश की, वाहन का संतुलन बिगड़ गया और कार पलट गई।
ये भी पढ़ें: Ashok Gehlot: ‘राजस्थान जल रहा है…100 साल जी कर भी प्रदेश की सेवा करूंगा’ क्यों बोले पूर्व CM अशोक गहलोत?
हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। वहां से गुजर रहे वाहन रुक गए और लोगों ने दौड़कर घायलों की मदद की। हाईवे पेट्रोलिंग टीम भी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
उल्लेखनीय है कि एक्सप्रेस वे पर बने इन डिवाइडरों को लेकर पहले भी कई बार शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं। लोगों का कहना है कि ये डिवाइडर साफ नजर नहीं आते और लगातार हादसों की वजह बन रहे हैं। इस दुर्घटना के बाद हाईवे की सुरक्षा व्यवस्था और निर्माण मानकों को लेकर फिर से सवाल उठने लगे हैं।
पीड़ित परिवार हादसे के बाद दहशत में है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि डिवाइडरों की स्थिति की तुरंत समीक्षा की जाए और जिम्मेदार एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की जाए, क्योंकि नियमानुसार एक्सप्रेस वे पर इस प्रकार के डिवाइडर नहीं होने चाहिए।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network
English News