श्रीगंगानगर में शनिवार को अचानक आए तेज आंधी-तूफान ने शहर और ग्रामीण इलाकों में भारी तबाही मचाई। पुरानी आबादी क्षेत्र में बस स्टेट के पास एक विद्युत पोल और पेड़ गिरने से छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
Trending Videos
यह भी पढ़ें- Weather: पश्चिमी राजस्थान में आंधी-तूफान से जनजीवन त्रस्त, कहीं पेड़ गिरे तो कहीं टूटे बिजली के पोल; तस्वीरें
तेज हवाओं के चलते जिलेभर में कई इलाकों से आगजनी की घटनाएं भी सामने आई हैं। गजसिंहपुर के 2F गांव, सूरतगढ़ के बीरमाना गांव, श्रीकरणपुर के 11 ओ गांव और श्रीगंगानगर के आसपास भी आग लगने की खबरें आई हैं। राहत की बात यह रही कि अब तक किसी भी स्थान से बड़े नुकसान की सूचना नहीं है।
तूफान के चलते शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में विद्युत पोल और पेड़ गिर गए, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। कई जगहों पर टीन टपर उड़ गए, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।
यह भी पढ़ें- Love Affair And Crime: पांच माह लिव-इन में रहा कपल, अब युवती का शव JCB ने गड्ढे से खोद निकाला; युवक हिरासत में
जिला कलेक्टर डॉ. मंजू लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं और जिलेभर के अधिकारियों से अपडेट ले रही हैं। प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए गए हैं। वहीं, जिलाधिकारी के निर्देश पर SDM रणजीत बिजारणियां घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे और उनका हाल जाना। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम को देखते हुए सावधानी बरतें और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network