Sirohi News: 929 किलो डोडा पोस्त जब्त, चार तस्कर गिरफ्तार, फर्जी पोस्टल वैन से हो रही थी तस्करी

Must Read

सिरोही जिले में पिंडवाड़ा पुलिस और डीएसटी टीम द्वारा उदयपुर-पिंडवाड़ा फोरलेन पर घरट के समीप भारतीय पोस्टल वाहन पिकअप की आड़ में ले जाया जा रहा 929.580 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त किया गया है। मामले में एस्कॉर्टिंग कर रही कार को जब्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Trending Videos

सिरोही पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवाराम चौधरी और पिंडवाड़ा वृत के वृताधिकारी भंवरलाल चौधरी की सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई। इसमें पिंडवाड़ा थानाधिकारी भवानी सिंह राजावत और डीएसटी टीम प्रभारी अमराराम की अगुवाई में टीम द्वारा उदयपुर-पिंडवाड़ा फोरलेन पर घरट में हर्षिता हाइवे होटल के समीप नाकाबंदी की गई थी। उस दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा उदयपुर की ओर से आ रही मारुति स्विफ्ट वीडीआई और उसके पीछे चल रही भारतीय पोस्टल वाहन पिकअप को रुकवाकर तलाशी ली गई। इस दौरान उसमें 929.580 किलोग्राम डोडा पोस्त पाया गया। आवश्यक कार्रवाई के बाद डोडा पोस्त, पिकअप और एस्कॉर्टिंग कर रही कार को जब्त कर लिया गया।

यह भी पढ़ें: रिफाइनरी से तांबा तार चोरी मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, 10 क्विंटल तार और हाइड्रोलिक कटर बरामद 

इन आरोपियों को किया गया है गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार इस मामले में आदर्श चवा, पुलिस थाना बाड़मेर सदर, जिला बाड़मेर निवासी गोरधनराम पुत्र जैसाराम जाट, दिनेश पुत्र बाबुलाल ब्राह्मण, विनोद पुत्र जगदीश ब्राह्मण और देवाराम पुत्र रावताराम जाट को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों द्वारा पुलिस को चकमा देने के लिए भारतीय पोस्टल की पिकअप जैसा लुक दिया गया था। लेकिन, जैसे ही डोडा पोस्त से भरा यह वाहन और उसे एस्कॉर्ट कर रही कार यहां से गुजरी तो पुलिसकर्मियों को संदेह हुआ। जांच करने पर डोडा पोस्त पाया गया।

यह भी पढ़ें: सदर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 15 लाख की शराब जब्त, तस्कर गिरफ्तार

कार्रवाई में ये पुलिसकर्मी रहे सम्मिलित

कार्रवाई में पिंडवाड़ा थानाधिकारी भवानी सिंह राजावत, उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह, डीएसटी टीम सिरोही के उपनिरीक्षक अमराराम, हेड कांस्टेबल मनोहर सिंह, कांस्टेबल विनोद कुमार, अभय सिंह, तुलसाराम, गजेन्द्र सिंह, सुनिल कुमार और राकेश कुमार की टीम सम्मिलित रहे। 

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -