सिरोही जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने शनिवार को पंचायत समिति सिरोही के मीरपुर और कृष्णगंज गांवों का दौरा कर महात्मा गांधी मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) योजनाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान व्यवस्थाओं का जायजा लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी द्वारा सर्वप्रथम मीरपुर गांव में इंटीरियर चल रहे महात्मा गांधी मनरेगा के कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान पाडीगरा नाडी खुदाई कार्य मीरपुर पर उनके द्वारा महिला श्रमिकों को महिलाओं से संबंधित केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। जिला कलेक्टर ने कार्यस्थल पर तेज गर्मी से बचाव के लिए किए गए प्रबंधों का जायजा लिया। इसके साथ ही महात्मा गांधी मनरेगा साइट पर आवश्यक सुविधाएं यथा पानी की पर्याप्त उपलब्धता, छाया तथा आवश्यक मेडिकल किट रखने के निर्देश दिए गए।
यह भी पढ़ें: राजस्थान में सीएम अनुप्रति कोचिंग के लिए आवेदन करने का एक और मौका, इस दिन खोली गई विंडो
जिला कलेक्टर ने मीरपुर में चल रहे प्रधानमंत्री आवास के कार्यों का भी आकस्मिक निरीक्षण किया तथा लाभार्थी से कार्यों की गुणवत्ता व प्रक्रियाधीन कार्य के बारे में चर्चा की। इसी प्रकार जिला कलेक्टर चौधरी द्वारा कृष्णगंज में चल रहे महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत पौधारोपण कार्य एवं प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना अंतर्गत चल रहे आवासों का भी अवलोकन किया गया। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाशचंद अग्रवाल, अधिशासी अभियंता (नरेगा) भगवान सिंह, मीरपुर रोजगार सहायक मादाराम, कृष्णगंज, रोजगार सहायक बुटाराम एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर बूंदी में बोले- BJP सरकार से जनता एक ही साल में त्रस्त हो गई
बालिकाओं को पढ़ाने के लिए किया प्रेरित
जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों को अपनी शिक्षा से वंचित बालिकाओं को स्कूल भेजने तथा उन्हें पढ़ाकर शिक्षित परिवार एवं समाज के निर्माण में अपनी सक्रिय भागेदारी निभाने का आव्हान किया। इस दौरान उन्होंने सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ के बारे में बताया। इन योजनाओं के लाभ लेने की प्रक्रिया के बारे में समझाते हुए अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करने का आग्रह किया।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network
English News