राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को सीकर जिले के दौरे पर रहे। जहां उन्होंने सरगोठ से लेकर फतेहपुर शेखावाटी तक कई स्थानों पर आम सभाओं को संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री का स्वागत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बड़े ही जोश और उत्साह के साथ किया। हर विधानसभा क्षेत्र से कार्यकर्ताओं का जुटाव देखने को मिला, जिससे पूरे जिले में चुनावी माहौल और अधिक गरमा गया।
Trending Videos
यह भी पढ़ें- Rajasthan: भीमराव आंबेडकर से जुड़े पांच तीर्थ स्थल देख सकेंगे दलित समाज के लोग, लंदन स्थित उनका घर भी शामिल
मुख्यमंत्री ने सीकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आमजन से संवाद किया और राज्य सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को साझा किया। उन्होंने विपक्ष पर तीखे राजनीतिक हमले भी किए। एक सभा में जब कुछ लोगों ने हाथ उठाकर अभिवादन किया तो मुख्यमंत्री ने चुटीले अंदाज में कहा कि पंजा मत दिखाइए, इसने देश और प्रदेश को गंजा कर दिया। इस टिप्पणी के जरिए उन्होंने कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर तंज कसा और विपक्ष की नीतियों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष यमुना जल समझौता रद्द करना चाहता था, जिससे प्रदेश की जनता का नुकसान हो सकता था।
अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री का एक अनोखा अंदाज भी सामने आया, जब वे शेखावाटी के प्रसिद्ध तरबूज का आनंद लेते नजर आए। रास्ते में उन्होंने सड़क किनारे बैठकर तरबूज खाया और अपने साथ मौजूद सभी लोगों को भी खिलाया। यह दृश्य लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा और सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया।
मुख्यमंत्री के साथ यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा, पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती, भाजपा के जिला अध्यक्ष मनोज बाटड़ सहित कई प्रमुख जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस दौरे से यह स्पष्ट हो गया कि भाजपा आगामी चुनावों को लेकर पूरी तरह सक्रिय है और कार्यकर्ता भी जोश से लबरेज हैं।
यह भी पढ़ें- Jodhpur Weather: तपती गर्मी में चोर ने चोरी किया कूलर; अगली सुबह स्टैंड उठाने लौटा तो हो गया कांड… जानें
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network