दुर्गा कॉलोनी में चोरों ने बंद मकान को बनाया निशाना 20 लाख रुपए के जेवरात के साथ ₹25000 किए चोर
विस्तार
शहर में चोरों के लगातार बढ़ती चोरी की वारदातों से आम लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। ताजा मामला शहर की दुर्गा कॉलोनी का है, जहां महाकाल के दर्शन करने उज्जैन गए परिवार के बंद मकान को निशाना बनाते हुए चोरों ने लाखों रुपये के जेवरात समेत नकदी पर हाथ साफ कर दिया।
जानकारी के अनुसार परिवादी अमित कुमार ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ महाकाल के दर्शन करने उज्जैन गया था, पीछे से चोर उसके बंद मकान का ताला तोड़कर अलमारी में रखे 20 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर और 25 हजार की नकदी चुरा कर फरार हो गए। परिवार आज सुबह जब उज्जैन से वापस लौटा तब घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला तथा घर के अंदर कमरों में सारा सामान बिखरा हुआ मिला। चोरी की इतनी बड़ी वारदात होने के बाद आसपास के लोग भी मौके पर एकत्र हो गए और कोतवाली पुलिस को मामले की जानकारी दी।
घर में छोड़ गए चप्पल
बंद मकान का ताला तोड़कर चोरी करने के बाद एक चोर अपनी चप्पल भी मकान के अंदर ही भूलकर चला गया। चोरी की वारदात के बाद परिवादी अमित कुमार की शिकायत पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल का मौका-मुआयना कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
दुर्गा कॉलोनी में चोरों ने बंद मकान को बनाया निशाना 20 लाख रुपए के जेवरात के साथ ₹25000 किए चोर