Shri Ganganagar News: बीएसएफ इंटेलिजेंस ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, 15 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद

Must Read

सीमा सुरक्षा बल की इंटेलिजेंस ब्रांच ने एक और बड़ी सफलता हासिल करते हुए 15 करोड़ रुपये मूल्य की तीन किलोग्राम हेरोइन बरामद की। यह कार्रवाई सेक्टर हेडक्वार्टर बीकानेर की इंटेलिजेंस ब्रांच की पुख्ता सूचना के आधार पर की गई। इंटेलीजेंस ब्रांच की सूचना के बाद 12 केएनडी गांव के चक्र तीन केएनएम इलाके में बीएसएफ ने अपनी गश्त को और सख्त कर दिया। इससे तस्कर अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके। 

Trending Videos

विदुर भारद्वाज (डीआईजी इंटेलिजेंस, जोधपुर) के निर्देश पर उप समादेष्टा इंटेलिजेंस महेश चंद जाट, इंस्पेक्टर ताराचंद यादव, इंस्पेक्टर अजय कुमार पांडे, दीपक कुमार और उनकी टीम ने पूरे इलाके में व्यापक सर्च अभियान चलाया। इसी अभियान के दौरान 12 केएनडी इलाके में एक पीले रंग के पैकेट में तीन किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 15 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें- बड़ा भाई बना हैवान, नशा करके मासूम बहन से रोज करता था दरिंदगी, जीजा ने बचाई जान

सुरक्षा एजेंसियों का संयुक्त अभियान

बीएसएफ की इंटेलिजेंस ब्रांच की सूचना पर इस अभियान में बीएसएफ की 140वीं वाहिनी के कमांडेंट प्रभाकर सिंह, कार्यवाहक कंपनी कमांडर दीपक कुमार और उनकी टीम ने पुलिस रावलामंडी के साथ मिलकर पूरे इलाके की सघन तलाशी ली। बीएसएफ इंटेलिजेंस ब्रांच के लिए 2025 में यह सबसे बड़ी हेरोइन बरामदगी मानी जा रही है।

युवाओं को नशे से बचाने की पहल

बीएसएफ इंटेलिजेंस ब्रांच बीकानेर बॉर्डर क्षेत्र में अत्यधिक सतर्कता से काम कर रही है, ताकि इस इलाके को नशे और अपराध मुक्त बनाया जा सके। उप कमांडेंट महेश चंद जाट समय-समय पर ग्रामीणों और युवाओं को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं, ताकि युवा पीढ़ी नशे के जाल में न फंसे और अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ सके।

ये भी पढ़ें- झगड़ते-झगड़ते पत्नी ने काट दी पति की जुबान, अस्पताल में भर्ती, जांच में जुटी पुलिस

पिछले अभियानों की सफलता

बीएसएफ इंटेलिजेंस ब्रांच की यह पहली बड़ी कार्रवाई नहीं है। इससे पहले भी कई सफलताएं हासिल की गई हैं।

  • अप्रैल 2024: सीमा चौकी नेमीचंद के 23 केडी इलाके में एक पाकिस्तानी ड्रोन पकड़ा गया।
  • जुलाई 2024: सीमा चौकी नेमीचंद के 23 केडी इलाके से दो किलोग्राम हेरोइन, एक मोटरसाइकिल और तस्कर हरदीप (निवासी समेजा कोठी) को पकड़ा गया। हालांकि, कुख्यात तस्कर चरणजीत उर्फ चन्नी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
  • अक्तूबर 2024: सीमा चौकी दीपवाला, अश्विनी इलाके से 2.2 किलोग्राम हेरोइन और एक पाकिस्तानी ड्रोन जब्त किया गया।
  • अक्तूबर 2024: पबनी सीमा चौकी से 2.2 किलोग्राम हेरोइन की बरामदगी हुई।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -