Barmer News: बाड़मेर में पहाड़ियों के पास मानव कंकाल मिलने से फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

0
4
Barmer News: बाड़मेर में पहाड़ियों के पास मानव कंकाल मिलने से फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

बाड़मेर जिले में एक मानव कंकाल मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ करके कंकाल को मॉर्चरी में शिफ्ट करवाया है। दरअसल गुरुवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर ग्रामीण थाना इलाके में पहाड़ियों के पास पशुओं को चराते रहे एक ग्वाले की नजर इस मानव कंकाल पर पड़ी। सूचना मिलने पर ग्रामीण थाना पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और मौका मुआवना करने की साथी आसपास के लोगों से पूछताछ की।

ये भी पढ़ें- प्रेमी करता था पत्नी से मोबाइल पर बात…गुस्साए पति ने काटा डाली नाक; पुलिस जांच में जुटी

पुलिस घटनास्थल का मौका मुआयना करने के साथ ही एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाने के साथ जांच पड़ताल शुरू कर दी। यह मानव कंकाल कई दिन पुराना और जानवरों द्वारा नोचा हुआ होने की वजह पुलिस को शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने इसे जिला अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया है। लूणवा खुर्द गांव निवासी गणपत सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह पशुओं को चराने के लिए खेत गया था। इस दौरान पहाड़ियों के पास बदबू आने पर पास जाकर देखा तो एक मानव कंकाल पड़ा हुआ था। इसके बाद आसपास के ग्रामीणों ओर पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों के मुताबिक इस मानव कंकाल को जानवरों ने बुरी तरह से नोच लिया है।

ये भी पढ़ें- अवैध खनन करने वालों के खिलाफ अब जिला प्रशासन सख्त, कार्रवाई को लेकर डीएम ने की बैठक

ग्रामीण थानाधिकारी विक्रम चारण के मुताबिक थाना क्षेत्र की लूणवा खुर्द गांव में एक मानव कंकाल मिला है। यह कंकाल कई दिन पुराना लग रहा है। इस मानव कंकाल को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया गया है। इसकी शिनाख्त नहीं हुई है। ऐसे में डीएनए जांच करवाई जाएगी। बता दें कि यह मानव कंकाल कई दिन पुराना होने और जानवरों नोचे जाने के चलते यह शत विक्षत हालात में है। ऐसे में यह मानव कंकाल किस व्यक्ति का है, इस बारे में अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। ऐसे में पुलिस इसकी डीएनए की जांच करवाएगी।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here