रणथंभौर नेशनल पार्क के बीच रणथंभौर दुर्ग में स्थित प्रसिद्ध त्रिनेत्र गणेश मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए अब 24 अप्रैल तक बंद रहेगा। वन विभाग ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंदिर तक जाने वाले मार्ग को अस्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया है।
Trending Videos
यह निर्णय 16 अप्रैल को हुए दुखद हादसे के बाद लिया गया है, जिसमें त्रिनेत्र गणेश मंदिर से दर्शन कर लौट रहे 7 वर्षीय मासूम कार्तिक सुमन पर एक बाघ ने हमला कर दिया था। इस हमले में मासूम की दर्दनाक मौत हो गई थी। इस घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया।
ये भी पढ़ें: Rajasthan Weather Today : भीषण लू से मिली राहत, फतेहपुर में हिल स्टेशन जैसा मौसम, 17 पर पहुंचा रात का तापमान
हादसे के तुरंत बाद रणथंभौर के फील्ड डायरेक्टर अनूप के.आर. ने एहतियातन 5 दिनों के लिए मंदिर मार्ग को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया था। अब चूंकि उस अवधि की समय सीमा पूरी हो चुकी है, लेकिन क्षेत्र में अभी भी बाघों की सक्रियता बनी हुई है, ऐसे में एक बार फिर से 24 अप्रैल तक के लिए मार्ग को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
रणथंभौर वन प्रशासन के अनुसार त्रिनेत्र गणेश मार्ग के आसपास बाघ टी-107 सुल्ताना ने मिश्र दर्रा क्षेत्र के पास एक गुफा में शावकों को जन्म दिया है। इस कारण उस क्षेत्र में सुल्ताना का मूवमेंट लगातार बना हुआ है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए वन विभाग ने फिर से नया आदेश जारी कर श्रद्धालुओं की आवाजाही पर रोक लगाई है।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network