Sawai Madhopur: अगले पांच दिन तक बंद रहेगा त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग, मासूम की मौत के बाद वन विभाग का फैसला

Must Read

रणथंभौर टाइगर रिजर्व में बुधवार को त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर हुए बाघ के हमले में सात वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत के बाद वन विभाग ने श्रद्धालुओं और आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंदिर मार्ग को आगामी पांच दिनों के लिए पूरी तरह बंद कर दिया है।

Trending Videos

त्रिनेत्र गणेश मंदिर की ओर जाने वाला यह मार्ग आम दिनों में हजारों श्रद्धालुओं से भरा रहता है लेकिन हादसे के बाद वहां सन्नाटा पसरा हुआ है। वन विभाग के अनुसार बच्चे पर हमला मादा टाइगर टी-84 की बेटी, युवा शावक कनकटी ने किया था। घटना के बाद भी उस क्षेत्र में बाघ का मूवमेंट लगातार बना हुआ है।

ये भी पढ़ें: Tiger Attack: रणथंभौर में अब नहीं देख पाएंगे टाइगर, बाघ के हमले में बच्चे की मौत के बाद RTR ने उठाया बड़ा कदम

जानकारी के अनुसार बुधवार को अमराई वन क्षेत्र के पास मंदिर से दर्शन कर लौट रहे एक परिवार पर टाइगर ने हमला कर दिया, जिसमें 7 वर्षीय कार्तिक की मौके पर ही मौत हो गई। वह अपनी दादी और चाचा के साथ मंदिर से लौट रहा था। घटना से पूरे सवाई माधोपुर में शोक की लहर दौड़ गई।

वन्यजीव विशेषज्ञों ने विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि जब पहले से टाइगर मूवमेंट की जानकारी थी, तब श्रद्धालुओं को उस मार्ग से जाने की अनुमति क्यों दी गई? क्यों संभावित इलाकों में वनकर्मी तैनात नहीं थे? गौरतलब है कि इस क्षेत्र में वर्तमान में तीन मादा बाघिन, उनके नौ शावक और दो नर बाघ सहित कुल लगभग 14 टाइगर सक्रिय हैं। इनमें से कई शावक अब शिकार करने में माहिर होते जा रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यह संख्या श्रद्धालुओं के लिए गंभीर खतरा बन सकती है।

ये भी पढ़ें: Gangapur City: विधायक इंदिरा मीणा के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी

कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने भी वन विभाग की लापरवाही स्वीकारते हुए कहा कि विभाग टाइगर मूवमेंट को लेकर गंभीर नहीं रहा। उन्होंने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि बीते 38 वर्षों में रणथंभौर में टाइगर के हमले से लगभग 20 लोगों की जान जा चुकी है। 

विशेषज्ञों का कहना है कि त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग टाइगर टेरिटरी के बीच से होकर गुजरता है, इसलिए सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाने होंगे। पैदल आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए, निजी वाहनों की एंट्री रोकी जाए और सरकार को शटल सेवा शुरू करनी चाहिए, जिससे श्रद्धालु सुरक्षित रह सकें। बाघ के इस हमले के बाद आरटीआर ने बड़ा कदम उठाते हुए चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन को एक प्रस्ताव बनाकर भेजा है।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -