जिले के चौथ का बरवाड़ा थाना क्षेत्र में गुरुवार को बजरी माफियाओं और पुलिस के बीच भीषण संघर्ष हो गया। बनास नदी के डिडायच रपट पर अवैध खनन रोकने पहुंची पुलिस टीम पर बजरी माफियाओं ने न सिर्फ पथराव किया, बल्कि पुलिस की एक निजी गाड़ी को भी आग के हवाले कर दिया। घटना के दौरान पुलिसकर्मियों को जान बचाने के लिए बनास नदी में कूदकर भागना पड़ा।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार चौथ का बरवाड़ा थाना क्षेत्र की डिडायच रपट पर पुलिस की टीम अवैध बजरी खनन और परिवहन को रोकने गई थी, जिससे दोनों के बीच संघर्ष हो गया। इस दौरान पुलिस की मार से एक ग्रामीण ट्रैक्टर चालक बजरी माफिया की मृत्यु हो गई, जिससे आक्रोशित बजरी माफियाओं ने पुलिस द्वारा काम में लिए जा रहे एक निजी वाहन में आग लगा दी।
ये भी पढ़ें: Sirohi: आबूरोड रीको पुलिस की बड़ी कार्रवाई, स्विफ्ट कार से 40 लाख के सोने के जेवरात जब्त; दो गिरफ्तार
इस हादसे से गुस्साए बजरी माफियाओं ने गुस्से में आकर पुलिस टीम पर हमला बोल दिया और भारी पथराव किया, जिससे हालात बेकाबू हो गए। आत्मरक्षा में पुलिसकर्मियों को बनास नदी की ओर भागना पड़ा और वे किसी तरह जान बचाकर चौथ का बरवाड़ा थाना लौट आए। बजरी माफियाओं ने पुलिस के काम में ली जा रही एक निजी वाहन को भी आग के हवाले कर दिया, जो पूरी तरह जलकर राख हो गया। फिलहाल मौके पर जबरदस्त तनाव का माहौल है और कोई भी पुलिसकर्मी मौके पर नहीं जा पा रहा है।
घटना के दौरान पुलिस मृतक ट्रैक्टर चालक के शव को अपने साथ लाने में सफल रही और उसे जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। मृतक की पहचान फिलहाल उजागर नहीं की गई है। चौथ का बरवाड़ा थाना प्रभारी सुमन कुमार ने पुष्टि की है कि बजरी माफियाओं ने पुलिस की एक निजी गाड़ी को जला दिया और संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हुई है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी चौथ का बरवाड़ा थाने पहुंच गए हैं। हालांकि मौके पर स्थिति बेहद तनावपूर्ण बनी हुई है और अधिकारी भी मौके पर जाने से हिचक रहे हैं। घटना के बाद पूरे इलाके में भारी तनाव का माहौल है।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network