Rajasthan: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ सवाई माधोपुर का नकल वीडियो, शिक्षा विभाग में मची हलचल

Must Read

राजस्थान में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए सरकार और शिक्षा विभाग कई कदम उठाते हैं। जिले में उड़न दस्ते बनाए जाते हैं, लेकिन जब वही जिम्मेदार लोग नकल करवा रहे हों, तो नकल कैसे रुकेगी? ऐसा ही एक मामला सवाई माधोपुर से सामने आया है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Trending Videos

यह वीडियो राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मलारना स्टेशन के अप्रैल महीने में हुई दसवीं की बोर्ड परीक्षा का बताया जा रहा है। वीडियो में स्कूल के शिक्षक खुद विद्यार्थियों को सही उत्तर (अ, ब, स, द) बता रहे हैं। इसके अलावा, परीक्षा में नकल रोकने के लिए लगाए गए फोटोग्राफर भी विद्यार्थियों को उत्तर बता रहे हैं और नकल कराने में मदद कर रहे हैं।

वीडियो में बच्चे भी खुलकर एक-दूसरे की कॉपियां बदलते और एक-दूसरे से उत्तर पूछते नजर आ रहे हैं। जब यह वीडियो वायरल हुआ, तो शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने तुरंत इस मामले की जांच के लिए एक जांच समिति बना दी है। जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक हरकेश मीना ने कहा कि मामला सामने आते ही जांच समिति बना दी गई है और वीडियो के आधार पर दोषी शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:  फिर 199 के फेर में फंसी विधानसभा, भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा की सदस्यता निरस्त

वीडियो में एक शिक्षक जिन्स और चेकदार शर्ट पहने हाथ में पर्चा लिए बच्चों को बोल-बलाकर पेपर हल करवा रहा है। बच्चे भी बिना डर के एक-दूसरे की कॉपियां बदल रहे हैं। साथ ही, फोटोग्राफर जो चेक शर्ट और जिन्स पहने हैं, छात्राओं के पास जाकर नकल करवाते दिख रहे हैं। हरकेश मीना ने कहा कि परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं और रिजल्ट जल्द आ जाएगा। मामले की जांच कराकर जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -