{“_id”:”66c72640321f37dabe073eeb”,”slug”:”sansad-lumbaram-choudhari-ne-keshvana-ke-prathmik-swasthya-kendra-ka-kiya-nirikshan-sirohi-news-c-1-1-noi1344-2021054-2024-08-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirohi News: सांसद लुंबाराम चौधरी अचानक पहुंचे केशवना PHC, डॉक्टर गैरहाजिर…स्टॉक पंजिका भी नहीं मिली”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांसद लुंबाराम चौधरी गुरुवार को अचानक केशवना पीएचसी पहुंचे। यहां उन्हें कोई भी डॉक्टर नहीं मिला और स्टॉक पंजिका भी नहीं मिली।
सांसद लुंबाराम चौधरी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
निरीक्षण के दौरान उपस्थिति रजिस्टर सहित हॉस्पिटल की विधि व्यवस्था की जांच की गई। इसमें दवा स्टॉक पंजिका प्राप्त नहीं हुई। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में डॉक्टर उपस्थित नहीं पाए जाने पर रजिस्टर में अब्सेंट लगाई गई। चौधरी ने अस्पताल में प्रयोगशाला जनरल वार्ड व्यवस्था को लेकर भी दिशा निर्देश दिए।
सांसद चौधरी ने प्रयोगशाला का निरीक्षण भी किया और ओपीडी एवं दवा वितरण के विषय में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने ग्रामवासियों से भी बात कर मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। जोधपुर संभाग सह मीडिया प्रभारी चिराग रावल ने बताया कि सांसद चौधरी ने सीएमएचओ रमाशंकर भारती से फोन पर बात कर अस्पताल के अंदर आ रही कमियों को लेकर चर्चा की एवं जल्द से जल्द उन कमियों को पूरा करने की हिदायत दी। इस अवसर पर सिरोही उपप्रधान नारायण सिंह देलदर साथ रहे।