जिले के कचूमरा गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में देर रात अज्ञात बदमाशों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने स्कूल का मुख्य ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और वहां से करीब 5 क्विंटल गेहूं, एक लैपटॉप, प्रिंटर, स्पीकर, दो गैस सिलेंडर, खाना बनाने की भट्टी तथा अक्षय पात्र योजना के तहत रखी नकदी राशि चुराकर फरार हो गए।
Trending Videos
सुबह जब गांव के कुछ लोग रोज की तरह स्कूल के पास से गुजरे तो उन्होंने स्कूल के दरवाजे टूटे हुए देखे। सूचना तुरंत अन्य ग्रामीणों को दी गई। कुछ ही देर में बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने तुरंत घटना की जानकारी कुण थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया।
ये भी पढ़ें: Sikar News: हर महीने 1350 किमी की पदयात्रा, श्याम बाबा के ये अनूठा भक्त मुंबई से खाटू तक करता है पैदल सफर
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में यह साफ हुआ है कि चोरों ने योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया है। चोरों को स्कूल के अंदर रखी सामग्री की पूरी जानकारी थी। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला। उनका कहना है कि गांव में पुलिस की रात की गश्त ना के बराबर है, जिससे चोर बेखौफ होकर ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि गांव और आसपास के इलाकों में रात के समय गश्त बढ़ाई जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network