अलवर में सदर थाना पुलिस ने गुरुवार रात को बड़ी कार्रवाई कर लंबे समय से फरार चल रहे एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी जुबैर (24) निवासी रायबका गांव को पुलिस ने एक 315 बोर के देसी कट्टे के साथ धर दबोचा। जुबैर के खिलाफ राजस्थान और हरियाणा के विभिन्न जिलों में 18 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह काफी समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था।
यह भी पढ़ें- लिव-इन कपल का दर्दनाक अंत: नग्न पड़ा था गर्भवती प्रेमिका का शव, प्रेमी भी फंदे से झूलता मिला; आखिर हुआ क्या?
मुखबिर से मिली सूचना पर की गई घेराबंदी
इस कार्रवाई की शुरुआत तब हुई जब सदर थाना पुलिस को एक विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि रायबका गांव के पास एक युवक हथियार लेकर संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही एएसआई मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गांव के आसपास सघन घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा।
गिरफ्तारी के वक्त आरोपी के पास से 315 बोर का देसी कट्टा बरामद किया गया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि जुबैर पर अलवर, बहरोड़, भिवाड़ी और रेवाड़ी सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
न्यायालय में पेश कर लिया जाएगा रिमांड पर
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसका मेडिकल परीक्षण करवाया। अब उसे न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। रिमांड अवधि के दौरान जुबैर से गहन पूछताछ की जाएगी ताकि यह स्पष्ट हो सके कि वह किन-किन अपराधों में शामिल रहा है और उसके खिलाफ कहां-कहां आपराधिक मामले दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें- डॉक्टर भावना मौत मामला: आरोपी की पत्नी ने और उलझाई हत्या या आत्महत्या की गुत्थी, SIT जांच में खुल सकते हैं राज
फिलहाल पुलिस को आरोपी के खिलाफ 18 मुकदमों की जानकारी मिली है। लेकिन संभावना जताई जा रही है कि हरियाणा में इसके खिलाफ और भी केस दर्ज हो सकते हैं, जिनकी जानकारी अब तक पुलिस के पास नहीं है। पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपी के नेटवर्क तथा अन्य संभावित साथियों के बारे में भी जानकारी जुटाने में जुटी हुई है।