कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने मीडिया से रूबरू होते हुए आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद, जो कई दशकों से हमें टारगेट किए हुए है। चाहे कश्मीर हो, चाहे पंजाब हो, यह पूरी दुनिया जानती है। पूरा देश आतंकवाद से तंग आ चुका है। अब हम चाहते हैं कि यह समाप्त हो। जो ताकतें पाकिस्तान की जमीन पर आतंकवाद को पनपाने का काम करती हैं, उनका सफाया होना बहुत जरूरी है। इसमें कोई दो राय नहीं है, अलग-अलग बात नहीं है। सारे दल, पक्ष-विपक्ष एकजुट हैं और होना भी चाहिए।
Trending Videos
यह भी पढ़ें- Rajasthan: पीएम मोदी के दौरे पर पायलट बोले- राजस्थान आएं तो कोई बड़ी घोषणा करके जाएं, भाषण से काम नहीं चलेगा
पायलट ने कहा कि हमारी सेना का जो प्रदर्शन रहा है, ऑपरेशन सिंदूर में जिस पराक्रम का परिचय उन्होंने दिया है। मुस्तैदी से न सिर्फ भारत की रक्षा की है, लेकिन उन ठिकानों को ध्वस्त किया है जो आतंकवाद की नर्सरी थी। हमारी सेना को हम सलाम करते हैं। हम तो कहते हैं न सिर्फ सैनिकों को, बल्कि उनके परिवारों को जिन्होंने अपने लोगों को हमारी सुरक्षा के लिए सरहद पर उनको भेजा है, उन परिजनों को हम साधुवाद देते हैं। पूरा देश गर्व करता है जब भारत की सेना देश की रक्षा के लिए सब कुछ कुर्बान करने के लिए तत्पर रहती है। हमें लगता है कि पूरी दुनिया में सबसे प्रोफेशनल सेना भारत की है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan: जिला कलेक्ट्रेटों को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप; सीकर, टोंक, राजसमंद और भीलवाड़ा में हाई अलर्ट
सचिन पायलट ने आगे कहा कि यह बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है कि आप सब जानते हैं कि राहुल गांधी जी की जबरदस्ती सदस्यता रद्द की गई थी और बिना किसी कारण की गई थी। राजस्थान में विधायक कंवरलाल मीणा के मामले में सब कुछ स्पष्ट है। कोर्ट का आदेश आ चुका है तो माननीय स्पीकर इसपर एक्शन क्यों नहीं ले रहे हैं। इसमें निष्पक्षता का प्रदर्शन होना चाहिए। दो मापदंड नहीं होने चाहिए। कोर्ट का निर्णय है, कोई पार्टी ने आरोप नहीं लगाया। कोर्ट के निर्णय के बाद आज जो स्थापित मापदंड हैं, उसके बावजूद भी आप एक्शन नहीं ले रहे हैं। वह पक्षपातपूर्ण तरीका है। सरकार के दबाव में या पार्टी के दबाव में विधानसभा में काम हो रहा है तो यह बिल्कुल गलत है, ऐसा नहीं होना चाहिए।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network