Udaipur: पायलट ने गिरिजा व्यास को दी श्रद्धांजलि, कहा- वे एक प्रेरणास्रोत थीं, महिला सशक्तिकरण को दी नई दिशा

Must Read

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव सचिन पायलट रविवार शाम दैत्य मगरी पहुंचे। यहां उन्होंने वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत डॉ. गिरिजा व्यास को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान उन्होंने डॉ. व्यास के राजनीतिक, सामाजिक और महिला उत्थान से जुड़े योगदान को अत्यंत भावुक स्वर में याद किया।

यह भी पढ़ें- Rajasthan: घूसखोर MLA जयकृष्ण की आज कोर्ट में पेशी, देर रात तक चली ACB पूछताछ; BJP विधायक पर भी लटक रही तलवार

 

सचिन पायलट ने कहा कि डॉ. गिरिजा व्यास केवल एक नेता नहीं, बल्कि एक विचार थीं। वे उन महिलाओं में से थीं, जिन्होंने राजनीति के कठिन दौर में भी न केवल अपनी पहचान बनाई, बल्कि महिला सशक्तिकरण के लिए एक मार्गदर्शक के रूप में कार्य किया। उनका व्यक्तित्व, संघर्ष और सेवा की भावना आज भी हम सभी के लिए प्रेरणा है।

 

इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा सहित कई वरिष्ठ नेता, अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

डॉ. व्यास को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में पूर्व केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी, वरिष्ठ नेता डॉ. चंद्रभान सिंह, राज्य सरकार के मंत्री बाबूलाल खराड़ी, पूर्व संभागीय आयुक्त डॉ. राजेंद्र भट्ट और संत समाज से महंत कैलाश शर्मा शामिल रहे।

यह भी पढ़ें- Love Jihad: ‘10 रुपये के चाउमिन और थोड़े से पेट्रोल में मत बिक जाना बेटियों’, बोले कथावाचक प्रदीप मिश्रा

सभी ने एक स्वर में डॉ. व्यास के कार्यों को याद करते हुए उन्हें जनसेवा और नारी चेतना की प्रतीक बताया। डॉ. गिरिजा व्यास का जीवन भारतीय राजनीति में महिला नेतृत्व का एक स्वर्णिम अध्याय रहा है। उनकी स्मृति सदैव समाज के हर वर्ग के लिए एक आदर्श बनी रहेगी।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -