पहलगाम आतंकी हमला और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत-पाकिस्तान के चले रहे संघर्ष को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हस्तक्षेप पर कांग्रेस पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी। पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सचिन पायलट ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की “युद्ध विराम” की घोषणा कश्मीर मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय बनाने का प्रयास है। कांग्रेस ने पहलगाम हमले और उसके बाद के घटनाक्रमों के मद्देनजर संसद का विशेष सत्र बुलाने की अपनी मांग भी दोहराई।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने एक बार फिर दिखा दिया है कि वे किसी से कम नहीं हैं… पिछले 24 घंटों में घटनाओं की शृंखला तेजी से बदली है। हम इस तथ्य से हैरान हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने युद्ध विराम की घोषणा की, जो पहली बार हुआ है। कांग्रेस ने दोहराया कि देश में चल रही घटनाओं को देखते हुए संसद का विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए। पायलट ने कहा, “हम 1994 में पारित उस ऐतिहासिक प्रस्ताव को फिर दोहराना चाहते हैं, जिसमें सभी दलों ने एकमत से पारित किया था कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और हम उसे वापस लेंगे।”
ये भी पढ़ें- तिरंगे में लिपटकर पहुंची वीर सपूत की पार्थिव देह, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
उन्होंने 1971 के युद्ध और अमेरिका के दबाव के बावजूद तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के साहसिक फैसले को याद किया। जब अमेरिका ने 7वीं फ्लीट को बंगाल की खाड़ी में तैनात किया था, तब भी इंदिरा गांधी ने राष्ट्रीय हित में जो आवश्यक था, वही किया। पायलट ने कहा कि पहले भी जब संसद पर हमला हुआ था, तब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे और सोनिया गांधी नेता विपक्ष थीं, तब विपक्ष ने सरकार का समर्थन किया था। “इस बार भी विपक्ष सरकार के साथ है, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा सीजफायर की घोषणा करना द्विपक्षीय मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने का प्रयास है।
ये भी पढ़ें- सीजफायर के उल्लंघन के बाद हमें सतर्क रहने की आवश्यकता, मीडिया से बातचीत में बोले गजेंद्र शेखावत
इस बीच भारतीय वायुसेना ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर बताया है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में सौंपे गए कार्यों को सटीकता और पेशेवर तरीके से पूरा किया है। यह अभियान राष्ट्रीय उद्देश्यों के अनुरूप योजनाबद्ध और गोपनीय रूप से संचालित किया गया। चूंकि अभियान अब भी जारी है, इसलिए विस्तृत जानकारी एक विशेष ब्रीफिंग में साझा की जाएगी। सभी से निवेदन है कि अटकलें लगाने और अपुष्ट सूचनाएं साझा करने से बचें।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network