राजस्थान लोक सेवा आयोग ने गुरुवार को पांच अलग-अलग विभागों में 12,121 पदों पर भर्तियों के लिए विज्ञापन जारी कर दिए। इनमें सहायक कृषि अभियंता (कृषि विभाग) के लिए 281 पद, पशु चिकित्सा अधिकारी (पशुपालन विभाग) के लिए 1100 पद उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर (गृह विभाग-ग्रुप-1) के लिए 1015 पद प्राध्यापक एवं कोच (स्कूल शिक्षा विभाग) के लिए 3225 पद वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) के लिए 6500 पदों पर भर्तियों के विज्ञापन जारी हुए हैं।
Trending Videos
इन भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथियां निम्न प्रकार से रहेंगी। सहायक कृषि अभियंता के लिए 28 जुलाई से 26 अगस्त पशु चिकित्सा अधिकारी में 5 अगस्त से 3 सितंबर उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर में 10 अगस्त से 8 सितंबर, प्राध्यापक एवं कोच में 14 अगस्त से 12 सितंबर वरिष्ठ अध्यापक के लिए 19 अगस्त से 17 सितंबर पूर्व में जारी भर्तियां (2025): 13 फरवरी–व्याख्याता 18 मार्च–डिप्टी कमांडेंट 2 अप्रैल – जूनियर केमिस्ट और सहायक विद्युत निरीक्षक भर्ती से संबंधित सभी विवरण RPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
ये भी पढ़ें- बिगड़े हालातों का जायजा लेने पहुंचे ओम बिरला, रास्ता जाम होने के कारण ट्रेन से रामगंज मंडी पहुंचे
आयोग सचिव के अनुसार यह भर्तियां विभिन्न विभागों से प्राप्त मांगों के आधार पर की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पूर्व वे संबंधित पद की शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और पात्रता शर्तों का अवश्य अध्ययन कर लें। यदि कोई उम्मीदवार बिना आवश्यक पात्रता के आवेदन करता है, तो उसे आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं से डिबार किया जा सकता है।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network