राइजिंग राजस्थान: हर परियोजना के लिए नियुक्त होंगे नोडल अधिकारी, प्रत्येक माह में प्रस्तावों की होगी समीक्षा

Must Read

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) में राइजिंग राजस्थान समिट के तहत अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में हुए एमओयू की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि इन समझौतों से राज्य में 6 लाख से अधिक नए रोजगार के अवसर सृजित होंगे, जिससे प्रदेश को ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के संकल्प को बल मिलेगा।

Trending Videos

मुख्यमंत्री ने निवेशकों से अपने प्रोजेक्ट्स की स्थापना के लिए चरणबद्ध समयसीमा निर्धारित करने और तय अवधि में कार्य पूरा करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि परियोजनाओं की प्रगति से राज्य सरकार को समय-समय पर अवगत कराएं।

प्रत्येक परियोजना के लिए नोडल अधिकारी होंगे नियुक्त

शर्मा ने बताया कि प्रत्येक परियोजना के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा, जो समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रतिमाह सभी प्रस्तावों की गहन समीक्षा कर रही है।

पढ़ें: बिजली का कनेक्शन करते समय लगा करंट, चपेट में आने से दो ठेका कर्मियों की हुई दर्दनाक मौत    

बैठक में जानकारी दी गई कि राइजिंग राजस्थान समिट के तहत 66.40 गीगावाट क्षमता की पवन व हाइब्रिड परियोजनाओं के लिए करीब ₹4.23 लाख करोड़ के 31 एमओयू हुए हैं। इनमें से ₹2 लाख करोड़ के निवेश हेतु 26,970 मेगावाट क्षमता वाली 14 परियोजनाएं पंजीकृत हो चुकी हैं, जबकि 12 एमओयू के तहत कार्य प्रारंभ हो गया है।

बैटरी स्टोरेज व पंप भंडारण में भी हुआ भारी निवेश

बैटरी स्टोरेज परियोजनाओं के लिए 53,900 करोड़ के 18 एमओयू हुए हैं। इनमें बैटरी मैन्युफैक्चरिंग हेतु 6,250 करोड़ के 5 तथा बैटरी स्टोरेज विकास के लिए ₹47,650 करोड़ के 13 समझौते शामिल हैं। वहीं, पंप स्टोरेज परियोजनाओं के लिए ₹1.52 लाख करोड़ के निवेश से 20.5 गीगावाट क्षमता के 13 एमओयू हुए हैं। इनमें सीपीएसयू द्वारा ₹73,800 करोड़ की लागत से 6,940 मेगावाट की 4 परियोजनाएं तथा निजी क्षेत्र द्वारा ₹78,067 करोड़ से 13,600 मेगावाट की 9 परियोजनाएं शामिल हैं।

राजस्थान को बनेगा ऊर्जा क्षेत्र में सरप्लस स्टेट

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य को ऊर्जा क्षेत्र में सरप्लस स्टेट बनाने की दिशा में नवीकरणीय ऊर्जा की अहम भूमिका है। सरकार की योजना अगले कुछ वर्षों में राज्य की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 30 गीगावाट से बढ़ाकर 125 गीगावाट करने की है। इसके लिए सौर और पवन ऊर्जा के साथ-साथ पंप स्टोरेज व बैटरी स्टोरेज जैसे नवाचारों को प्राथमिकता दी जा रही है।

 

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -