अहमदाबाद-पालनपुर रेलखंड पर स्थित पालनपुर और उमरदाशी स्टेशनों के बीच ब्रिज संख्या 880 पर मरम्मत कार्य के चलते आज रेलवे प्रशासन द्वारा ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है। उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने जानकारी देते हुए बताया कि इस ट्रैफिक ब्लॉक के कारण कई रेलसेवाएं प्रभावित रहेंगी और उन्हें परिवर्तित मार्गों से संचालित किया जाएगा।
Trending Videos
साबरमती से 22 अप्रैल को चलने वाली गाड़ी संख्या 19031, साबरमती-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस, अब महेसाणा-पाटन-भीलड़ी-पालनपुर मार्ग से होकर चलेगी और रास्ते में ऊंझा व सिद्धपुर स्टेशनों पर इसका ठहराव नहीं होगा। इसी प्रकार गांधीनगर कैपिटल से 22 अप्रैल को रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 19223, गांधीनगर कैपिटल-जम्मूतवी एक्सप्रेस भी परिवर्तित मार्ग से चलेगी और इसका भी ऊंझा तथा सिद्धपुर स्टेशनों पर ठहराव नहीं होगा। दौलतपुर चौक से 21 अप्रैल को चलने वाली गाड़ी संख्या 19412, दौलतपुर चौक-साबरमती एक्सप्रेस अब पालनपुर-भीलड़ी-पाटन-महेसाणा मार्ग से संचालित होगी और यह भी सिद्धपुर व ऊंझा पर नहीं रुकेगी।
ये भी पढ़ें: Rajasthan Weather Today : भीषण लू से मिली राहत, फतेहपुर में हिल स्टेशन जैसा मौसम, 17 पर पहुंचा रात का तापमान
इस बीच उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने अजमेर मंडल के एक दिवसीय दौरे पर विभिन्न स्टेशनों का निरीक्षण किया। दौरे के दौरान उन्होंने अजमेर स्टेशन पर विधायक अनिता भदेल से मुलाकात कर रेलवे से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। इसके बाद प्रेस प्रतिनिधियों और कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों से संवाद किया और कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों व सुझावों पर भी बातचीत की। इस दौरान महाप्रबंधक के साथ सभी विभागों के प्रमुख, मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
महाप्रबंधक अमिताभ ने अपने दौरे में ब्यावर, सोजत रोड, मारवाड़ जंक्शन, रानी और फालना स्टेशनों पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर उनकी प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को इन कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश भी दिए। इसके साथ ही उन्होंने मारवाड़ जंक्शन पर स्थित मीटर गेज यार्ड और अजमेर-पालनपुर खंड पर स्थित आबूरोड और अमीरगढ़ स्टेशनों का भी निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network