दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर कोटा रेल मंडल का डकनिया तलाब रेलवे स्टेशन एक महत्वपूर्ण स्टेशन माना जाता है। डकनिया तलाव स्टेशन को पुनर्विकसित करने का कार्य 111.18 करोड़ की लागत किया जा रहा है। वर्तमान में डकनिया स्टेशन का निर्माण कार्य 83 फीसदी तक पूरा हो चुका है। जिसे सितम्बर, 2025 से पहले पूर्ण करने का लक्ष्य है। इस स्टेशन को विश्वस्तरिय तर्ज पर अत्याधुनिक सुविधा के साथ तैयार किया जा रहा है। जिसका पुनर्विकास पूरा होने के बाद इस स्टेशन को जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।
Trending Videos
डकनिया रेलवे स्टेशन पर 4860 वर्गमीटर क्षेत्रफल वाले फ्रंट साइड स्टेशन भवन का निर्माण हो रहा है। भूतल पर प्रस्थान और आगमन ब्लॉक, टिकट काउंटर, प्रतीक्षालय, क्लॉक रूम, वीआईपी लाउंज, कार्यालयों की सुविधा है। पहली मंजिल में प्रतीक्षालय (सामान्य और महिलाएं), डोरमेट्री, भोजनालय, बजट होटल, शिशु आहार कक्ष, कियोस्क हैं। वहीं दो नए यात्री प्लेटफार्म का निर्माण और मौजूदा प्लेटफार्म (10 से 12मी) का चैड़ीकरण किया जा रहा है। डकनिया तलाव स्टेशन को पुनर्विकसित करने के लिए स्टेशन डिजाइन के मानक तत्वों को ध्यान में रखते हुए तीव्रता से कार्य किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- सरपंच व स्कूल संचालक पर हमला करने वालों का निकाला गया जुलूस; IG ने थानाधिकारी को किया निलंबित
इस स्टेशन का विकास होने के बाद यहां दिल्ली और मुंबई से आने वाली कई ट्रेनों का ठहराव शुरू हो जाएगा। वर्तमान में ट्रेनों में सफर करने वाले अधिकतर यात्री कोटा रेलवे स्टेशन पहुंचते हे जो कि डकनिया रेलवे स्टेशन से करीब 10 किमी दूर पड़ता है। हांलाकी डकनिया रेलवे स्टेशन पर कुछ ट्रेनों का ठहराव है लेकिन वो वर्तमान की परिस्थितियों का देखते हुए नाकाफी है।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network