माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने 12वीं कक्षा का कला, वाणिज्य और विज्ञान वर्ग का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया। इसमें डूंगरपुर जिले के गुरुकुल सेंट्रल एकेडमी की कला वर्ग की छात्रा नैंसी कलाल ने 99.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वह पूरे राजस्थान में इस वर्ग में दूसरे स्थान पर रही है। अमर उजाला से बातचीत में उदयपुर जिले की खेरवाड़ा तहसील के सरेरा गांव की मूल निवासी नैंसी ने कहा कि वह भविष्य में सिविल सर्विस में जाना चाहती है। उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने अर्थशास्त्र के शिक्षक मुकेश कुमार को दिया। साथ ही संस्थान के संस्थापक शरद जोशी, अपने माता-पिता और अन्य गुरुजनों के मार्गदर्शन को भी इसका प्रमुख आधार बताया। नैंसी के पिता ईश्वरलाल कलाल सरेरा गांव में ही हार्डवेयर की एक दुकान करते हैं तथा उनकी मां भावना गृहिणी है। उसने बताया कि वह नियमित रूप से 6 घंटे का अध्ययन करती रही, जिसका परिणाम इस सफलता के रूप में सामने आया है।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network
English News