RBSE Rajasthan Board Result 2025: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) कक्षा 12वीं के नतीजे बहुत जल्द जारी करने वाला है। ताजा जानकारी के अनुसार, बोर्ड परिणाम तैयार करने में लगा हुआ है। कक्षा 12वीं की परीक्षा में लगभग 11 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल थे। आइए जानते हैं नतीजे जारी होने को लेकर क्या ताजा अपडेट है।
Trending Videos
राजस्थान बोर्ड परीक्षा के परिणाम में अभ्यर्थी का नाम, रोल नंबर, जन्म तिथि, विषय के अंक, कुल प्राप्त अंक, अंतिम परिणाम और डिविजन आदि विवरण लिखे होते हैं।
RBSE Board Result 2025: नतीजे 25 से 28 मई के बीच होंगे जारी
बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा के अनुसार 12वीं के साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स संकाय का परिणाम तैयार करने की प्रक्रिया तेजी से जारी है। इस साल 12वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से 7 अप्रैल 2025 तक आयोजित की गई थीं।
परीक्षाएं समाप्त होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य भी पूरा हो चुका है और नतीजों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बोर्ड ने मंगलवार (20 मई) को एक्स पर ट्वीट करके बताया कक्षा 12वीं का परिणाम 25 से 28 मई के बीच जारी किया जाएगा, शिक्षामंत्री की मंजूरी के बाद जल्द एक तारीख तय होगी। हालांकि राजस्थान बोर्ड ने अभी तक कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं रिजल्ट की सटीक तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network