RBSE 12th Result 2025: बाड़मेर के छात्रों का शानदार प्रदर्शन, निहारिका जांगिड़ ने किया जिले में टॉप

Must Read

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने गुरुवार शाम को कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। इस बार आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स के नतीजे एक साथ घोषित किए गए। बाड़मेर जिले के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सफलता के झंडे गाड़े हैं। बाड़मेर जिले का आर्ट्स का रिजल्ट 98.73 प्रतिशत रहा, जबकि कॉमर्स में 100 फीसदी छात्रों ने सफलता हासिल की। साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट भी 99.27 प्रतिशत रहा। जिले के छात्रों ने अपनी मेहनत और लगन से बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

Trending Videos

साइंस स्ट्रीम में टीटी पब्लिक स्कूल की निहारिका जांगिड़ ने 99 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में टॉप किया है। निहारिका ने कोरोना महामारी के दौरान अपने पिता को खो दिया था, लेकिन अपनी मां का सहारा बनकर उन्होंने पढ़ाई जारी रखी। निहारिका की मां लीला सुथार बाड़मेर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक में कार्यरत हैं। निहारिका की इस सफलता ने साबित कर दिया कि कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प से कोई भी मुश्किल पार की जा सकती है।

साइंस में ही बाड़मेर के आदित्य सिंह पुत्र महेंद्रसिंह ने 98.60 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया। आदित्य ने बताया कि वह एमबीबीएस करके डॉक्टर बनना चाहते हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया।

पढ़ें: मजदूर के बेटे ने विज्ञान संकाय में हासिल किया 99.20 प्रतिशत, बढ़ाया माता-पिता का मान

कॉमर्स विषय में बाड़मेर के हर्ष खत्री ने 97.50 प्रतिशत अंकों के साथ सफलता हासिल की। हर्ष ने बताया कि उन्होंने नियमित रूप से पढ़ाई की और अपने परिवार और गुरुजनों को अपनी सफलता का श्रेय दिया। हर्ष आगे चलकर चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहते हैं। कॉमर्स में ही भाविका जैन पुत्री जितेंद्र बाठिया ने 96.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए और वह भी चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती हैं।

आर्ट्स में सिद्धार्थ विद्या मंदिर स्कूल की किरण ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। रिजल्ट घोषित होने के बाद स्कूलों से लेकर छात्रों के घरों तक खुशी का माहौल देखने को मिला। छात्रों ने एक-दूसरे को बधाई दी और अपनी सफलता का जश्न मनाया। शिक्षकों और अभिभावकों ने भी छात्रों की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -