RBSE Result 2025 Live: राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं के नतीजों का इंतजार, जानें पिछले साल कब आया रिजल्ट

Must Read

12:56 PM, 16-May-2025

RBSE Result 2025: पिछले कुछ वर्षों का पास प्रतिशत

राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के बीते वर्षों के आंकड़ों पर नजर डालें तो 2023 में कुल 10,41,373 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 9,42,360 छात्र उत्तीर्ण हुए। वहीं 2022 में 10,36,626 छात्रों ने परीक्षा दी थी और इनमें से 8,77,849 छात्र पास हुए थे। 2021 में सबसे अधिक 11,52,201 छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए थे, जिनमें से 9,29,045 छात्रों ने सफलता प्राप्त की थी।

 

12:52 PM, 16-May-2025

Rajasthan Board Result 2025: पिछसे साल कैसा रहा प्रदर्शन?

पिछले साल राजस्थान बोर्ड का कक्षा 10वीं का कुल पास प्रतिशत 93.03% रहा था, जो कि एक शानदार प्रदर्शन था। वहीं कक्षा 12वीं के परिणामों में भी सभी स्ट्रीम्स में बेहतरीन सफलता देखने को मिली थी। आर्ट्स स्ट्रीम में 96.88%, साइंस स्ट्रीम में 97.73% और कॉमर्स स्ट्रीम में सबसे अधिक 98.95% छात्र पास हुए थे। 

12:44 PM, 16-May-2025

Rajasthan Board Result 2025: ऐसे देख सकेंगे सबसे पहले अपना रिजल्ट

  • सबसे पहले अमर उजाला रिजल्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब होमपेज पर ‘राजस्थान बोर्ड’ वाले सेक्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद कक्षा 10वीं या 12वीं के रिजल्ट लिंक को चुनें, जो भी आपका वर्ग हो।
  • अपना रोल नंबर निर्धारित स्थान पर दर्ज करें।
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • रिजल्ट की एक कॉपी डाउनलोड कर भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रख लें।

12:27 PM, 16-May-2025

RBSE Result 2025 Live: राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं के नतीजों का इंतजार, जानें पिछले साल कब आया रिजल्ट

RBSE Rajastha Board Result 2025: देशभर के विभिन्न शिक्षा बोर्डों ने अपनी परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए हैं, जिसके बाद अब लाखों छात्रों की नजरें राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) के कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम पर टिकी हैं। इस वर्ष बोर्ड ने 10वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से 4 अप्रैल और 12वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से 7 अप्रैल तक आयोजित की थीं। पिछले वर्ष दोनों ही कक्षाओं के नतीजे 20 मई को घोषित किए गए थे, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार भी परिणाम इसी तारीख के आसपास घोषित किए जा सकते हैं।

 

रिजल्ट घोषित होते ही छात्र अमर उजाला की वेबसाइट पर जाकर सबसे पहले और सबसे तेज तरीके से अपना परिणाम देख सकते हैं।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -