सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश बीआर गवई शनिवार को राजसमंद दौरे के तहत पिपलांत्री गांव का दौरा किया। जहां उन्होंने पर्यावरण के क्षेत्र में किए गए कार्यों का अवलोकन किया। इस दौरान राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वन संरक्षण एवं बालिका सशक्तिकरण विधिक चेतना शिविर का आयोजन किया गया।
Trending Videos
2 of 6
शिविर में मौजूद लोग
– फोटो : अमर उजाला
इस अवसर पर सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश संदीप मेहता, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव सहित राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, पिपलांत्री सरपंच अनिता पालीवाल पूर्व सरपंच श्याम सुंदर पालीवाल सहित स्थानीय न्यायाधीश और ग्रामीण मौजूद रहे। इस दौरान न्यायाधीश गवई ने पिपलांत्री में बेटी के जन्म पर 111 पौधे लगाने की परंपरा को भी देखा।
यह भी पढ़ें: सवारी बस और कार की आमने-सामने टक्कर, युवक की मौत, पांच लोग घायल
3 of 6
गांव की महिलाओं से मिलते हुए
– फोटो : अमर उजाला
इसके बाद न्यायाधीश बीआर गवई दोपहर को नाथद्वारा पहुंचे। जहां ‘हरित न्याय-हरित एवं स्वच्छ वातावरण, सतत विकास के लिए विधिक सेवा संस्थाओं की भूमिका’ विषय पर राज्य स्तरीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। राज्य स्तरीय कॉन्फ्रेंस में न्यायाधीश गवई ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सहित करीब 40 न्यायाधीश मौजूद रहे।
4 of 6
गांव में टहलते हुए
– फोटो : अमर उजाला
5 of 6
बच्चे को दुलारते हुए
– फोटो : अमर उजाला
वहीं, कार्यक्रम के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पिपलांत्री गांव के पूर्व सरपंच श्याम सुंदर पालीवाल ने पर्यावरण के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम किया है। जो हम सब के लिए प्रेरणादायी है। वहीं, बाल विवाह रोकने के लिए कृति भारती ने भी बड़ा योगदान दिया है।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network