जिले के भीम थाना क्षेत्र के थानेटा गांव में आज देर शाम एक हृदय विदारक हादसे ने खुशियों भरे जश्न को पल भर में मातम में बदल दिया। शाम करीब 7:30 बजे हुए हादसे में मायरे की रस्म के लिए जा रहे परिवार की पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई।
Trending Videos
इस दुर्घटना में चार मासूम बच्चों समेत कुल पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 25 से अधिक लोग घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल भीम के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
ये भी पढ़ें: Sirohi News: पुलिस प्रताड़ना से आहत युवक ने की आत्महत्या, बंजारा समाज का थाने के बाहर प्रदर्शन
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पिकअप में क्षमता से अधिक लोग सवार थे, जिससे ओवर लोडिंग के कारण वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह थानेटा गांव के पास पलट गई। हादसे की सूचना मिलते ही भीम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
हादसे को लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी गहरा शोक जताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- थानेटा, राजसमंद में पिकअप पलटने से चार बच्चों सहित 5 लोगों की मौत एवं 25 लोगों के घायल होने की खबर अत्यंत दुःखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारजनों के साथ हैं।
उन्होंने सरकार से घायलों के लिए त्वरित और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की मांग की। साथ ही ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्माओं को शांति मिले और परिजनों को इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति प्राप्त हो।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network