Rajasthan: नीमकाथाना में ड्रग्स के ओवरडोज से युवक की मौत, परिजनों ने लगाया ये आरोप

Must Read




मृतक युवक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


Trending Videos

वहीं, मृतक के परिजनों ने दो लोगों पर युवक को जबरन ड्रग्स का ओवरडोज देने और मारपीट कर वीडियो बनाने का भी आरोप लगाया और परिजनों की ओर से सदर थाने में दो दोनों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया गया है। सदर थाने के एएसआई राजेश कुमार ने बताया कि मृतक विकास के भाई राजेश ने मामला दर्ज करवाया कि उसका भाई विकास कुमार जो की फाइनेंस में रिकवरी का कार्य करता था। मंगलवार को सुबह घर से अपनी बाइक लेकर निकला था, जिसके बाद एक युवक ने उसे फोन कर सूचना दी, जिस पर वो विकास को माकड़ी फ़ाटक पर छतरी वाले जोहड़े से नशे की हालत में लेकर आया।

मृतक युवक के भाई ने आरोप लगाया कि विनोद सोलेत और विनोद यादव ने मिलकर उसके भाई से जबरन छतरी वाले जोहड़े में ले जाकर मारपीट करके हाईडोज नशीला एवं जहरीला पदार्थ का देकर बेहोशी हालत का वीडियो बनाकर उसे नशे की हालत में पटक कर फरार हो गए, जिससे विकास की मौत हो गई। रिपोर्ट में विकास के भाई रामनिवास ने बताया कि विकास के साथ दोनों आरोपी रंजिश रखते थे, जिसको लेकर सदर थाने में भी मामला दर्ज था।

दोनों मामले में राजीनामा के लिए दबाव बना रहे थे। राजीनामा नहीं करने पर उसके भाई विकास के साथ मारपीट की। हाईडोज नशीला और जहरीला पदार्थ देकर उसकी हत्या कर दी। सदर थाने के एएसआई राजेश कुमार ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। साथी मृतक युवक केशव का पोस्टमॉर्टम के बाद तो परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है।





Source link

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -