Rajasthan Weather Update: तप रहा है राजस्थान, तापमान 45 डिग्री तक पहुंचने की चेतावनी, कई जिलों में लू का अलर्ट

0
4
Rajasthan Weather Update: तप रहा है राजस्थान, तापमान 45 डिग्री तक पहुंचने की चेतावनी, कई जिलों में लू का अलर्ट

राजस्थान में बढ़ती गर्मी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। राज्य के कई हिस्सों में तापमान तेजी से चढ़ रहा है और मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भीषण लू चलने की चेतावनी दी है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अधिकारी राधेश्याम शर्मा के अनुसार वर्तमान में राज्य के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से 1 से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया जा रहा है। बाड़मेर में सर्वाधिक तापमान 42.7 डिग्री और चित्तौड़गढ़ में 41.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है, जो सामान्य से करीब 4.5 डिग्री ज्यादा है।

Trending Videos

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आगामी 2 से 3 दिनों में राजस्थान के कई हिस्सों में तापमान में और 3 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। 6 और 7 अप्रैल को दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि पूर्वी राजस्थान में यह 42 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।

ये भी पढ़ें: Jodhpur News: पेट्रोल टैंकर की ट्रक से टक्कर में ड्राइवर की मौत, केबिन में फंसा शव, सड़क पर बहा तेल

गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मौसम विभाग ने दो जिलों में ऑरेंज अलर्ट और नौ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है और यह स्थिति 9 अप्रैल तक बनी रह सकती है। लोगों को खासतौर पर दोपहर के समय घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है, विशेषकर बुजुर्गों और बच्चों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।

हालांकि 10 अप्रैल के बाद मौसम में बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 10 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में सक्रिय हो सकता है, जिसका हल्का असर राजस्थान के उत्तरी हिस्सों में भी देखने को मिलेगा। 11 से 13 अप्रैल के बीच कुछ क्षेत्रों में हल्के बादल छाने और गर्मी में थोड़ी राहत मिलने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: Chittorgarh News: सवारी बस और कार की आमने-सामने टक्कर, युवक की मौत, पांच लोग घायल

राज्य में शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 1 से 4 डिग्री अधिक दर्ज किया गया। बाड़मेर में तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री ज्यादा यानी 42.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि पूर्वी राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में भी यही स्थिति रही और अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री रहा। वहीं माउंट आबू में न्यूनतम तापमान सबसे कम 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में हवा में आर्द्रता का स्तर 17 से 59 प्रतिशत के बीच रिकॉर्ड किया गया, जिससे गर्मी का एहसास और तीव्र हो गया है।

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here