राजस्थान में भीषण गर्मी और तेज अंधड़ का दौर आज से शुरू हो रहा है। प्रदेश में अगले पांच दिनों के लिए जबरदस्त हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं प्रबल पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आज यहां कई इलाकों में तेज अंधड़ के साथ हल्की बारिश की चेतावनी भी जारी कर दी गई है।
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 3 दिनों में प्रदेश का तापमान 2 से 3 डिग्री और बढ़ेगा और प्रदेश के कई हिस्सों में दिन के साथ रात के समय भी हीट वेव्स चलेंगी। एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आज जयपुर, अजमेर, भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में दोपहर बाद तेज आंधी और हल्की बारिश होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें: Rajasthan: शाह से चर्चा के बाद एक्शन में CM, पाक नागरिकों के वीजा निरस्ती के निर्देशों पर सख्त पालन के आदेश
मई का पहला सप्ताह लाएगा राहत
मई के पहले सप्ताह में पूर्वी हवाएं प्रभावी होने व बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आंधी और बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। इस दौरान तापमान में कुछ कमी आने से हीट वेव्स से राहत मिल सकती है।
बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के तापमान की बात करें तो पिलानी सबसे गर्म इलाका रहा। यहां अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री दर्ज किया गया है, वहीं बाड़मेर में 44.4 डिग्री तापमान रहा। राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 41 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज गुलाबी शहर का पारा 40 डिग्री के स्तर पर ही बना रह सकता है, वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक रहने की उम्मीद है, मौसम साफ रहेगा। अन्य शहरों के तापमान में अजमेर अधिकतम 40.8 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 41.8, अलवर में 44, पिलानी में 44.5, सीकर में 40.5, कोटा में 43.6, जैसलमेर में 43.1, बीकोनर में 42.9, जोधपुर में 41.8, व गंगानगर में 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें: Pahalgam Attack: जैसलमेर में आतंकी हमले की आशंका, बुलेटप्रूफ जैकेट और पिस्तौल के साथ गश्त करते दिखे पुलिसकर्मी
आंधी-बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने आज अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक में तेज आंधी और हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है।