प्रदेश में एक बार फिर से आंधी और बारिश का दौर शुरू होगा। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 26 मई तक भरतपुर, अजमेर, जयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग में आंधी और मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
Trending Videos
बीते 24 घंटों में प्रदेश के 8 शहरों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री से अधिक रहा, इसमें गंगानगर में सर्वाधिक 47.3 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ। मौसम विभाग का कहना है कि 22 से 24 मई के बीच बीकानेर, जोधपुर संभाग व शेखावाटी के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 45 से 48 डिग्री रह सकता है। इस अवधि में यहां दिन के साथ रात में भी तीव्र हीट वेव्स चलेंगी। सीमावर्ती क्षेत्रों में धूल भरी हवाएं चलेंगी। आज शुक्रवार को प्रदेश के 10 शहरों में हीट वेव्स का अलर्ट है, इनमें बीकानेर तथा गंगानगर में रेड श्रेणी का अलर्ट जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें: Hanumangarh News:धारदार हथियार से किसान पर्यवेक्षक की निर्मम हत्या, खून से लथपथ शव सड़क किनारे मिला
बीते 24 घंटों में गंगानगर सबसे गर्म शहर रहा। यहां अधिकतम तापमान 47.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। हालांकि बुधवार को यहां इससे भी अधिक 47.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था। मौसम विभाग ने यहां अभी और ज्यादा गर्मी पड़ने की चेतावनी दी है। इसके अलावा 9 शहरों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री से अधिक रहा। इनमें राजधानी जयपुर में बुधवार के मुकाबले तापमान में दो डिग्री की गिरावट आई है। यहां गुरुवार को अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि जयपुर में अगले 2 दिन पारा और बढ़ेगा। वहीं पश्चिमी राजस्थान में अगले 4 से 5 दिन जबरदस्त हीट वेव्स चलेंगी।
बीते 24 घंटों में प्रदेश के अधिकतम तापमान की स्थिति इस प्रकार रही। अजमेर में 42.5, भीलवाड़ा में 41.5, वनस्थली 46.2, अलवर में 40, जयपुर में 42.8, पिलानी में 45.3, कोटा में 43.3, बाड़मेर में 45.8, जैसलमेर में 46, जोधपुर में 43.3, चूरू में 46.1 तथा बीकानेर में 46.6 व गंगानगर में 47.3 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network