राजस्थान के नागौर जिले में पिछले दो दिनों से तेज धूल भरी आंधी के साथ शनिवार शाम को ओला वृष्टि हुई और धूल भरी आंधी आई, तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई। वहीं, मौसम विभाग में राजस्थान के आगामी 15 मई तक अलर्ट किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार शाम तक नागौर जिले भर में धूल भरी आंधी के साथ तेज ओलावृष्टि हुई। वहीं, तापमान 31°c तक दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने राजस्थान के कुछ जिलों में 50-70 kmph तेज अंधड़ के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी दी थी। जबकि नागौर जिले सहित अन्य जिलों में 40-50 kmph तेज अंधड़ के साथ मेघ गर्जन हल्की वर्षा की की चेतावनी दी गई। इसके बाद अन्य स्थानों पर 30-40 kmph तेज अंधड़ और बूंदा-बांदी और मेघ गर्जन के साथ हल्की वर्षा की चेतावनी दर्ज की गई।
राजस्थान के इन जिलों को रेड जोन
जयपुर, जिला और आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा/आकाशीय बिजली/तेज अंधड़ (अपेक्षित हवा की गति 50-70 Kmph) आने की संभावना है। कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी संभावना है।
यह भी पढ़ें- Kanhaiyalal Murder Movie: उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड पर बन रही फिल्म, पीड़ित परिवार को न्याय की दरकार
इन जिलों को पिंक जोन
नागौर, सीकर, झुंझुनू, कोटा, टोंक, बारां, झालावाड़ जिले और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर तेज अंधड़ (40-50 kmph) के साथ मेघगर्जन, हल्की वर्षा की संभावना है।
यलो जोन में यह जिले
अजमेर, बूंदी, दौसा, करौली, सवाईमाधोपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जोधपुर, पाली, अलवर जिले और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर तेज सतही हवा (30-40 kmph) के साथ मेघगर्जन, हल्की वर्षा की संभावना है। बता दें कि दो दिन में पूरे राजस्थान में तापमान नागौर जिले में 31°c दर्ज किया गया। वहीं, तापमान की गिरावट के चलते आम जन को गर्मी से राहत मिली।