विद्यानगर इलाके में एक मकान की छत पर बनी दीवार ढह गई, वहीं कई घरों के सोलर पैनल की प्लेट्स तेज हवा में उड़ गईं। शहर में बिजली आपूर्ति पूरी तरह चरमरा गई है। मंडोर क्षेत्र में ट्रांसफार्मर तक जल गए, जिससे डिस्कॉम को काफी नुकसान हुआ है। कर्मचारियों की टीमें सप्लाई बहाल करने में जुटी हैं, लेकिन लगातार मिल रही क्षति की सूचनाएं कार्य में बाधा बन रही हैं।
यह भी पढ़ें- Rajasthan: जयपुर ग्रामीण में ‘रेगिस्तान के जहाज’ की तस्करी का पर्दाफाश, 2 आरोपी गिरफ्तार; करीब 20 ऊंट रेस्क्यू
भीषण गर्मी से मिली राहत, नौतपा से पहले बदला मौसम
तेज आंधी और बारिश ने एक तरफ तबाही मचाई, लेकिन दूसरी ओर 45 डिग्री के तापमान से बेहाल शहरवासियों को थोड़ी राहत जरूर दी। कल से शुरू हो रहे नौतपा से पहले पश्चिमी विक्षोभ का असर साफ नजर आया, जिसने वातावरण को ठंडा कर दिया।
2 of 5
चित्तौड़गढ़ में टूटे बिजले के पोल और ट्रांसफार्मर
– फोटो : अमर उजाला
चित्तौड़गढ़ में बिजली विभाग को भारी क्षति
उधर, चित्तौड़गढ़ जिले में अंधड़ और बेमौसम बारिश ने अजमेर विद्युत वितरण निगम को गहरा झटका दिया है। मई के केवल 23 दिनों में निगम को 2.36 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो चुका है। तेज आंधी और तूफान के चलते जिले के निंबाहेड़ा, बड़ीसादड़ी, भदेसर, सावा, मांगरोल और डूंगला क्षेत्रों में विद्युत पोल और ट्रांसफार्मर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
3 of 5
चित्तौड़गढ़ में टूटे बिजले के पोल और ट्रांसफार्मर
– फोटो : अमर उजाला
इन 22 दिनों में 33 केवी के 12 पोल, 11 केवी के 598 पोल, एलटी लाइन के 266 पोल सहित कुल 193 डीपी स्ट्रक्चर क्षतिग्रस्त हुए हैं। इसके अलावा 105 थ्री फेस और 83 सिंगल फेज ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गए। सबसे ज्यादा नुकसान गुरुवार शाम को हुआ, जब एक ही दिन में 33 केवी के 5, 11 केवी के 141 और एलटी लाइन के 69 पोल टूटे। अधिकारियों ने तुरंत राहत कार्य शुरू करवा कर बिजली आपूर्ति बहाल करने के प्रयास किए। फिर भी कुछ क्षेत्रों में फाल्ट के कारण अस्थायी रूप से बिजली बंद रही।
यह भी पढ़ें- Rajasthan: हनुमान बेनीवाल ने किया बड़े आंदोलन का एलान, बोले- अब नहीं जागे, तो फिर कभी मत कहना कोई लड़ा नहीं
4 of 5
श्रीगंगानगर में तेज अंधड़ ने रोका सड़क यातायात
– फोटो : अमर उजाला
श्रीगंगानगर में आंधी-तूफान बिजली के पोल-पेड़ गिरे, छह लोग घायल
श्रीगंगानगर में शनिवार को अचानक आए तेज आंधी-तूफान ने शहर और ग्रामीण इलाकों में भारी तबाही मचाई। पुरानी आबादी क्षेत्र में बस स्टेट के पास एक विद्युत पोल और पेड़ गिरने से छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। तेज हवाओं के चलते जिलेभर में कई इलाकों से आगजनी की घटनाएं भी सामने आई हैं। गजसिंहपुर के 2F गांव, सूरतगढ़ के बीरमाना गांव, श्रीकरणपुर के 11 ओ गांव और श्रीगंगानगर के आसपास भी आग लगने की खबरें आई हैं। राहत की बात यह रही कि अब तक किसी भी स्थान से बड़े नुकसान की सूचना नहीं है।
तूफान के चलते शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में विद्युत पोल और पेड़ गिर गए, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। कई जगहों पर टीन टपर उड़ गए, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। जिला कलेक्टर डॉ. मंजू लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं और जिलेभर के अधिकारियों से अपडेट ले रही हैं। प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए गए हैं। वहीं, जिलाधिकारी के निर्देश पर SDM रणजीत बिजारणियां घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे और उनका हाल जाना।
5 of 5
श्रीगंगानगर में चला तेज अंधड़
– फोटो : अमर उजाला
राज्य भर में आंधी और बारिश का असर जारी
राजस्थान के इन प्रमुख जिलों में तेज हवाओं और बरसात ने जहां गर्मी से राहत दी है, वहीं बिजली, यातायात और जनसंपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और आंधी-बारिश की संभावना जताई है, जिससे प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहना पड़ रहा है।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network
English News