राजस्थान में अगले दो दिन कुछ स्थानों पर भारी और कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने मंगलवार को बारां और झालावाड़ में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि बूंदी, चित्तौड़गढ़, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर और श्रीगंगानगर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
बीते दो दिनों से कई जिलों में मूसलधार बारिश का दौर जारी है और अगले 24 से 48 घंटे तक इसी तरह बारिश होने की संभावना जताई गई है। बारिश जनित हादसों में अब तक प्रदेशभर में 18 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोटा में चंबल नदी में बहे छह लोगों में से दो के शव मंगलवार को बरामद किए गए। अलग-अलग हादसों में कोटा और चित्तौड़गढ़ में 4-4, प्रतापगढ़ में 3, चूरू में 2, जबकि राजसमंद, भरतपुर, अलवर, पाली और धौलपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। कोटा और पाली में भारी बारिश के चलते स्कूलों में अवकाश घोषित करना पड़ा।
पढ़ें: 16 माह से वेतन नहीं मिलने पर आत्महत्या की कगार पर पहुंचे व्यावसायिक शिक्षक, लगाया शोषण का आरोप
धौलपुर के बाड़ी क्षेत्र में सोमवार को निधारा गांव में बामनी की पुलिया से बहकर लापता हुए अंतेश गुर्जर (19) का शव एसडीआरएफ की टीम ने मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे रेवई गांव के पास बरामद किया। शव पुलिया से करीब चार किलोमीटर दूर मिला। इस दौरान टीम ने करीब 30 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
बांधों में बढ़ी आवक, बीसलपुर का जलस्तर 314.22 मीटर पहुंचा
भारी बारिश के चलते प्रदेश के जलाशयों में भी जबरदस्त पानी आ रहा है। जल संसाधन विभाग के मुताबिक अब तक 106 बांध पूरी तरह भर चुके हैं, जबकि 407 बांधों में आंशिक आवक हो रही है। बीसलपुर बांध में त्रिवेणी नदी से पानी की आवक लगातार जारी है। फिलहाल त्रिवेणी नदी करीब 3.5 मीटर ऊंचाई तक बह रही है।
जयपुर में लगातार बारिश से जलभराव
राजधानी जयपुर में मंगलवार को पूरे दिन रुक-रुक कर बारिश होती रही। बुधवार सुबह से भी यहां तेज बारिश का दौर जारी है। बीते 24 घंटों में जयपुर में 60 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई है। रुक-रुक कर बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही।