राजस्थान में बीते दो दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। शुक्रवार शाम जयपुर और आसपास के इलाकों, जैसे चौमूं, कोटपूतली-बहरोड़ और बानसूर में ओलावृष्टि हुई। वहीं, भरतपुर, सीकर, बीकानेर, चूरू और पिलानी में हल्की बारिश दर्ज की गई। इस बदलाव के कारण प्रदेश के अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट आई है।
मौसम विभाग के अनुसार, 15 और 16 मार्च को भी राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना बनी हुई है। जयपुर सहित कई इलाकों में आंधी और ओलावृष्टि से तापमान में अचानक गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, इस समय रबी की फसल की कटाई का दौर चल रहा है। सरसों की कटाई लगभग पूरी हो चुकी है, लेकिन गेहूं और चने की कटाई अभी शुरू हुई है। ऐसे में ओलावृष्टि से गेहूं की फसल को सबसे अधिक नुकसान होने की आशंका है।
ये भी पढ़ें: होली पर राजस्थान में बारिश, अलवर और सीकर में बूंदाबांदी के बाद तेज हवाओं से बदला मौसम
शुक्रवार को राज्य में सबसे अधिक तापमान चित्तौड़गढ़ में 39.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 6.6 डिग्री अधिक था। न्यूनतम तापमान की बात करें तो संगरिया में 13.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं, राज्य के अधिकांश हिस्सों में हवा में नमी की मात्रा 20 से 90 प्रतिशत के बीच दर्ज की गई।
बारिश के आंकड़ों पर नजर डालें तो भरतपुर के वैर में 12 मिमी, बयाना, रूपवास और कांमा में 9 मिमी, सीकर में 8 मिमी, अलवर के राजगढ़, धौलपुर के मनिया और भरतपुर के नदबई में 7 मिमी बारिश हुई। भरतपुर के भुसावर में 6 मिमी और धौलपुर के सैपऊ में 5 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि अन्य इलाकों में यह मात्रा 2 से 4 मिमी के बीच रही।
मुख्य जिलों में न्यूनतम तापमान कुछ इस प्रकार दर्ज किया गया— अजमेर में 19.6 डिग्री, जयपुर में 21.5 डिग्री, सीकर में 18.0 डिग्री, कोटा में 19.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 19.0 डिग्री, बाड़मेर में 25.2 डिग्री, जैसलमेर में 22.0 डिग्री, जोधपुर में 20.5 डिग्री, बीकानेर में 20.7 डिग्री, चूरू में 18.6 डिग्री, श्रीगंगानगर में 16.2 डिग्री और माउंट आबू में 12.8 डिग्री सेल्सियस।
मौसम विभाग की पूर्वानुमान रिपोर्ट के अनुसार, 15 मार्च को बीकानेर, जोधपुर, जयपुर और भरतपुर सहित जैसलमेर, फलौदी, नागौर और आसपास के इलाकों में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। 16 मार्च के बाद राज्य में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है, जिससे तापमान में 2-3 डिग्री की और गिरावट हो सकती है।