राजस्थान में मौसम विभाग के पूर्वानुमान बिल्कुल सटीक रहे। प्रदेश में आज मई के पहले दिन गुरुवार को शाम होते-होते मौसम पलट गया। प्रदेश के बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर और जोधपुर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। जबकि जयपुर, दौसा, टोंक और सवाई माधोपुर के क्षेत्रों में ओलावृष्टि देखने को मिली। इसके चलते तापमान के स्तर में भी गिरावट आई है।
Trending Videos
मौसम विभाग का कहना है कि दो मई को भी जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर और भरतपुर संभाग में दोपहर बाद मेघगर्जन, आंधी और बारिश होने की प्रबल संभावना है। गुरुवार को जैसलमेर में अधिकतम तापमान 46.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जबकि बुधवार को यहां अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
यह भी पढ़ें: राजस्थान विधानसभा में 16 समितियों का गठन, नियम समिति में देवनानी, गहलोत और राजे समेत ये शामिल
जयपुर मौसम केंद्र ने शाम सवा सात बजे अलर्ट जारी किया था। इसमें बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर और जोधपुर में ओरेंज श्रेणी की चेतावनी जारी की गई थी। इसमें यहां 50 से 60 किमी प्रतिघंटा से तेज हवाएं और आंदी चलने का अलर्ट जारी किया गया था। वहीं अजमेर, नागौर, भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़, उदयपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ में भी अगले तीन घंटों के दौरान आंधी और बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network