Weather: सीकर में गर्मी से एक मौत का दावा, हनुमानगढ़ समेत इन जिलों में पारा 44 डिग्री पहुंचा; लू से हाल बेहाल

Must Read


राजस्थान के सीकर जिले में उस वक्त सनसनी फैल गई जब सोमवार सुबह सिंगरावट गांव के एक खेत में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिला। यह शव सड़क से कुछ दूरी पर स्थित गड्ढे में पड़ा था, जिसे स्थानीय ग्रामीणों ने सबसे पहले देखा। सूचना मिलते ही धोद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मृतक की पहचान 47 वर्षीय नेमाराम जांगिड़ पुत्र रामूराम जांगिड़ के रूप में हुई है, जो पूर्णपुरा गांव का निवासी था। शव को लोसल के उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया, जहां परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम कराया गया।

 

पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर किसी तरह के संघर्ष या हिंसा के कोई निशान नहीं मिले हैं। मृतक के परिजनों ने आशंका जताई है कि भीषण गर्मी के कारण ही नेमाराम की मौत हुई है। हालांकि पुलिस का कहना है कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

 

धोद थानाधिकारी ने बताया कि परिजनों की ओर से मर्ग रिपोर्ट दर्ज कराई गई है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है और क्षेत्रवासियों से पूछताछ की जा रही है। नेमाराम एक सामान्य किसान थे और किसी से रंजिश की बात सामने नहीं आई है। गांव में इस घटना के बाद शोक का माहौल है।

यह भी पढ़ें- Rajasthan: ‘पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद हमें दशकों से टारगेट किए हुए, उनका सफाया होना बहुत जरूरी’, बोले पायलट

 




Trending Videos

Rajasthan Weather: Body found from field in Sikar temperature reaches 44 degrees in Hanumangarh Jodhpur Ajmer

2 of 4

भीषण गर्मी से परेशान आमजन
– फोटो : अमर उजाला


हनुमानगढ़ में 44 डिग्री तापमान, सड़कों पर सन्नाटा

राज्य के हनुमानगढ़ जिले में भी गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। यहां अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़ों ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। दिन चढ़ने के साथ ही तापमान में तेजी आती गई और दोपहर के बाद सड़कें वीरान हो गईं।

 

बाजारों में भी सामान्य दिनों की तुलना में बेहद कम चहल-पहल नजर आई। लोग जरूरी काम के लिए ही घरों से बाहर निकल रहे हैं। गर्म हवाओं ने न सिर्फ दिन बल्कि रात के वक्त भी लोगों को बेहाल कर रखा है। अब बिना कूलर या एसी के रहना मुश्किल हो गया है।

 

स्थानीय प्रशासन ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. नवनीत शर्मा ने कहा कि धूप में शरीर को पूरी तरह से ढककर ही बाहर निकलें, सफेद या हल्के रंग के ढीले और सूती कपड़े पहनें, और पानी, नींबू पानी, नारियल पानी जैसे पेय अधिक मात्रा में लें। उन्होंने गर्म और घुटन वाले स्थानों से बचने की भी अपील की है।

 


Rajasthan Weather: Body found from field in Sikar temperature reaches 44 degrees in Hanumangarh Jodhpur Ajmer

3 of 4

भीषण गर्मी के कारण जोधपुर में सड़कों और गलियों पर कम ही दिख रहे लोग
– फोटो : अमर उजाला


जोधपुर और अजमेर भी चढ़े तापमान की आग में

जोधपुर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। गर्मी से बचने के लिए लोग चेहरे को गमछे और स्कार्फ से ढंकते नजर आए। दोपहर के समय शहर की सड़कों पर वाहन और आम लोग बेहद कम दिखाई दिए। तापमान में वृद्धि के साथ ही जूस और कोल्ड ड्रिंक्स की दुकानों पर भीड़ बढ़ने लगी है।

 

वहीं, अजमेर में भी सोमवार को 42.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। चिलचिलाती धूप के चलते सड़कों और बाजारों में दोपहर के समय सन्नाटा पसरा रहा। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 22 मई तक तापमान में और इजाफा हो सकता है और हीटवेव की स्थिति बन सकती है।

यह भी पढ़ें- Alwar News: सीएम के डेयरी कार्यक्रम से पहले कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, कहा- अलवर प्यासा है और सरकार मूकदर्शक

 

इधर, गर्मी से उत्पन्न बीमारियों के खतरे को देखते हुए अजमेर के जवाहरलाल नेहरू (JLN) अस्पताल प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। कैजुअल्टी वार्ड में 20 अतिरिक्त बेड लगाए गए हैं और अस्पताल परिसर में ग्रीन टेंट, कूलर तथा आवश्यक दवाओं और आइस पैक का पर्याप्त स्टॉक रखा गया है।

 


Rajasthan Weather: Body found from field in Sikar temperature reaches 44 degrees in Hanumangarh Jodhpur Ajmer

4 of 4

गर्मी से बचने को दोपहर से पहले अपने काम निपटाने की आदत डाल रहे लोग
– फोटो : अमर उजाला


गर्मी से बदली दिनचर्या, प्रशासन अलर्ट पर

राज्यभर में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण आम लोगों की दिनचर्या भी पूरी तरह बदल गई है। लोग सुबह जल्दी बाजार और अन्य जरूरी काम निपटा कर दोपहर से पहले घर लौटने लगे हैं। विद्युत कटौती और कम वोल्टेज की समस्या ने परेशानियों को और बढ़ा दिया है।

 

राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को लू से बचने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। लेकिन तापमान में लगातार हो रही वृद्धि के चलते हालात और बिगड़ सकते हैं। ऐसे में सतर्कता और सावधानी ही बचाव का सबसे बड़ा उपाय बनी हुई है।


rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -