भारत के चार दिवसीय आधिकारिक दौरे पर पहुंचे अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस सोमवार देर शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद जयपुर पहुंच गए। वे दिल्ली से अमेरिकी वायुसेना के विशेष विमान से जयपुर एयरपोर्ट पर उतरे, जहां से कुछ देर रुकने के बाद वे रामबाग पैलेस होटल के लिए रवाना हो गए।
दिल्ली में प्रधानमंत्री निवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर आयोजित भेंटवार्ता में जेडी वेंस के साथ उनकी पत्नी उषा वेंस और तीनों बच्चे इवान, विवेक और मिराबेल भी शामिल रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने स्वयं अपने निवास द्वार पर वेंस परिवार का स्वागत किया और बच्चों को मोरपंख भेंट करते हुए उन्हें अपने आवास का गार्डन भी दिखाया।
यह भी पढ़ें- Jaipur: CM भजनलाल का प्रस्तावित कार्यक्रम, अमेरिकी उपराष्ट्रपति से मुलाकात से लेकर डिजिटल एप्स लॉन्च तक; जानें
बिलेट्रल वार्ता में व्यापार, ऊर्जा और रक्षा पर चर्चा
वेंस और उनके प्रतिनिधिमंडल के साथ पीएम मोदी ने द्विपक्षीय वार्ता की। इसमें बाइलेट्रल ट्रेड डील, ऊर्जा, रक्षा, और स्ट्रेटेजिक टेक्नोलॉजी जैसे अहम मुद्दों पर सहयोग को बढ़ावा देने पर सहमति बनी। भारत-अमेरिका संबंधों में यह एक महत्वपूर्ण पड़ाव माना जा रहा है, खासकर वेंस के उपराष्ट्रपति बनने के बाद उनके पहले भारत दौरे को लेकर।
जयपुर में शाही स्वागत की तैयारियां जोरों पर जयपुर में जेडी वेंस के आगमन को लेकर गुलाबी नगरी में जोरदार तैयारियां चल रही हैं। सबसे खास और आकर्षक हिस्सा होगा शाही स्वागत, जिसमें जयपुर की मशहूर दो हथिनियां चंदा और पुष्पा मुख्य भूमिका निभाएंगी।
आमेर महल के सूरजपोल गेट पर होगा भव्य समारोह
जयपुर के ऐतिहासिक आमेर महल के सूरजपोल गेट पर मंगलवार को अमेरिका के उपराष्ट्रपति का राजस्थानी पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया जाएगा। इस स्वागत समारोह के लिए हथिनियों को चांदी के विशेष होदे पहनाए जाएंगे और उन्हें राजस्थानी आभूषणों से सजाया जाएगा। हथिनियों को इन दिनों जयपुर के हाथी गांव में विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 19 वर्षीय पुष्पा वेंस को सलामी देकर उनका स्वागत करेगी, जबकि 28 वर्षीय चंदा अपनी सूंड से माला पहनाकर उन्हें सम्मानित करेगी। इन शाही हथिनियों की देखरेख में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। उन्हें रोजाना नहलाया जा रहा है, पारंपरिक साज-सज्जा करवाई जा रही है और हर दिन स्वागत अभ्यास भी हो रहा है।
यह भी पढ़ें- कमलेश प्रजापत एनकाउंटर केस: कोर्ट ने CBI की क्लोजर रिपोर्ट खारिज की, दो IPS अधिकारियों पर हत्या का संज्ञान
दिल्ली में मंदिर दर्शन और सांस्कृतिक भव्यता का अनुभव अपने दौरे के पहले दिन जेडी वेंस परिवार के साथ दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर भी पहुंचे, जहां उन्होंने करीब एक घंटे तक मंदिर की वास्तुकला, आरती और भारतीय संस्कृति का अनुभव किया। यहां पारंपरिक कलाकारों ने उनके स्वागत में नृत्य प्रस्तुत किया और भारत की संस्कृति की झलक पेश की।